Home Fun Hidden Fact About Next Chief Justice Of India

भारत के अगले चीफ़ जस्टिस के बारे में एक राज़ की बात पता चली है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 04 Jan 2017 12:04 PM IST
विज्ञापन
जस्टिस जे एस खेहर
जस्टिस जे एस खेहर - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आज जस्टिस जेएस खेहर भारत के 44वें चीफ़ जस्टिस की शपथ लेने वाले हैं। जस्टिस खेहर असल में केन्या में पैदा हुए थे। उनके पिता ने जब ये तय किया कि वो वापस भारत आकर यहां की नागरिकता लेंगे उस समय श्री खेहर स्कूल में थे। इनके बारे में एक ऐसी बात पता चली है जो सिर्फ़ इनके करीबियों को ही मालूम थी।

जस्टिस खेहर पिछले 40 साल से हर तीन महीने में रक्तदान करते आ रहे हैं। है न हैरानी की बात! और सोचिये ये बात अभी तक बहुतों को पता नहीं है। ये अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही लोगों के लिए ये एक प्रेरणा भी है।

जस्टिस खेहर के साथ काम कर चुके लोग बताते हैं कि जब भी पंजाब और हरयाणा कोर्ट बार एसोसिएशन रक्त दान शिविर का आयोजन करवाती थी, जस्टिस खेहर उसे कभी मिस नहीं करते थे। ये उनके लिए एक मिशन की तरह होता था। वो वहां पहुंचने वाले पहले लोगों में से होते थे। और डोनेट करने के कुछ समय बाद ही वो वापस अपनी बेंच पर बैठे होते थे, अपने काम में व्यस्त।

जस्टिस खेहर अपने पिता के बेहद करीब थे। कुछ समय पहले ही उनकी मौत हो गई। जिस दिन इनके पिता की मौत हुई उस दिन भी जस्टिस खेहर अपने काम पर आये थे। रक्तदान के ये सिलसिला अभी भी जारी है। वो हर तीन महीने में चुप-चाप एम्स में जाकर ब्लड डोनेट करके आते हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी इसमें भाग लेती हैं। लगातार 4 दशकों से बिना हो-हल्ला मचाए ये काम करना असल माएनों में एक सेवा है।

आपको और हमको इससे काफ़ी कुछ सीखने की ज़रुरत है। जस्टिस खेहर की इस आदत में सेवा तथा शालीनता दोनों भाव समाहित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree