Home Fun India S First Heli Taxi Service In Bengaluru S Kempegowda International Airport

आ गई 'हेलीकॉप्टर टैक्सी', अब आप छत से ही भर सकेंगे उड़ान!

Updated Mon, 07 Aug 2017 12:46 PM IST
विज्ञापन
 India’s first ‘heli-taxi’ service in Bengaluru’s Kempegowda International Airport
विज्ञापन

विस्तार

'हेलीकॉप्टर टैक्सी' अब आपको सीधे जन्नत की सैर कराएगी। ये टैक्सी आपके घर की छत पर उतरेगी, आपको पिक करेगी और मनचाही जगह उतारेगी। ये सुनने में अजीब लग रहा होगा। लेकिन बात सही है। इसकी सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इसमें सैर करने वाले खुशनसीब, 2 घंटे का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा कर लेंगे। 

मतलब अब ट्रैफिक की वजह से घर निकलने में डरते हैं तो इस डर से छुटकारा जल्दी ही मिलने वाला है। ये हेलीकॉप्टर जमीन से 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे। ट्रैफिक की ही समस्या को देखते हुए बेंगलुरु की एक कंपनी ने हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस चलाने का फैसला किया है। 

थम्बी एविएशन नाम की एक कंपनी ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड (बीआईएएल) के साथ पार्टनरशिप में इस काम को करने का फैसला लिया है। इस सेवा की शुरुआत 'केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' से होगी। हालांकि, इस सेवा के लिए क्या किराया रखा जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

बेंगलुरु में करीब 90 हेलिपैड्स बने हुए हैं, जिनका इस्तेमाल आज तक नहीं हुआ है। इस सेवा से जहां हेलिपैड का यूज होगा, वहीं इमारतों पर भी ये लैंड कर सकता है। सरकार इमारतों पर हेलिपैड बनवाने की प्लैनिंग कर रही है। इस प्लान को देख कर लगता है कि जल्द ही हेलीकॉप्टर टैक्सी जैसे ऐप भी हमारे फोन में होंगे और गेट पर आने वाली टैक्सी, अब घर की छत पर पिक करने आएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree