Home Fun Kapil Sharma S First Film With Nana Patekar As His Servant

क्या आपको पता है कपिल की पहली फिल्म नाना पाटेकर के साथ थी?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 06 Apr 2017 05:50 PM IST
विज्ञापन
kapil sharma
kapil sharma - फोटो : firstpost
विज्ञापन

विस्तार


कपिल शर्मा आजकल कई विवादों में घिरे हुए हैं। जिस वजह से उनके शो की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है। अब वो अपने साथी कलाकारों को वापस लाने में कामयाब होंगे या नहीं ये तो वक़्त बताएगा लेकिन कपिल शर्मा के बारे में एक नई बात पता चली है। एक ऐसी बात जिससे हम सब अनजान थे या यूं कह लीजिये कि हम अब तक गलत फहमी में थे। आपको क्या लगता था कि कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म कौन सी है?

इस सवाल पर कुछ लोग झट से कहेंगे कि वो फिल्म है किस किस को प्यार करूं तो कुछ कहेंगे कि वो सुनील पाल की फिल्म है भावनाओं को समझो, जो अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा चुकी है। लेकिन ये भी कपिल की डेब्यू फिल्म नहीं है। कपिल की ये डेब्यू फिल्म अब जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।
 

कपिल की पहली फिल्म का नाम है इट्स माय लाइफ। इस फिल्म में हर्मन बवेजा और जिनीलिया डिसूज़ा भी थे। इसमें कपिल ने नाना पाटेकर के नौकर का रोल निभाया था। इसे बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था और अनीस बज़्मी इसके डायरेक्टर थे। ये फिल्म 2008 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन किन्हीं वजहों से ये अधर में लटक गई। 

लेकिन कपिल की ये मेहनत बेकार नहीं जाने वाली। ये फिल्म रिलीज़ होगी, वो भी श्रीदेवी की फिल्म मॉम के बाद। शायद इस फिल्म के आने के बाद कपिल अपने पुराने दिन याद कर सकेंगे और उन्हें इसे देखकर एहसास होगा कि वो कहां से कहां तक पहुंच गए हैं। हम सबको भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। 

​अब देखना होगा कि इस फिल्म ने कपिल ने कैसी एक्टिंग की है और सालों बाद रिलीज़ हो रही ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कैसा कमाल दिखा पाती है। सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि जिनीलिया और हर्मन के लिए भी ये फिल्म कमबैक साबित हो सकती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree