Home Fun Khadi Products Made By Tihar Inmates To Be Sold Soon

जल्द ही खादी आउटलेट्स में आपको कुछ ख़ास मिलेगा!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 04 Mar 2017 10:29 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : BCCL
विज्ञापन

विस्तार


भारत भर के खादी आउटलेट्स में कुछ नया मिलने वाला है। आपको पता है अब से आपको इन आउटलेट्स में कुछ नए लोगों द्वारा ख़ास तौर पर बनाए गए सामान मिलेंगे। ये वो लोग हैं जिनके बारे में सुनकर पहले तो आपको घृणा होगी। लेकिन बाद इन लोगों को लेकर शायद आपकी राय बदल जाएगी।
 

हम बात कर रहे हैं तिहाड़ के कैदियों की। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि जेल में अपनी सज़ा काट रहे लोग अंदर रहकर कई सारे काम करते हैं। ये लोग तरह-तरह की चीज़ें भी बनाते हैं। अब इन्हीं चीज़ों को भारत के खादी भंडारों में बेचा जाएगा। ये कैदी कपड़े, फ़र्नीचर, कंबल, स्टेशनरी और सजावट के कई सामान बनाते हैं।

ऐसा करने के पीछे मकसद ये है कि ये कैदी अलग-अलग काम करके खुद को सकारात्मक कामों में लगा सकें। की वी आई सी के चेयरमैन वी.के. सक्सेना ने कहा कि इन कैदियों द्वारा बनाए गए सामान को बेचने से समाज इनको अपना सकेगा और इनकी स्थिति भी कुछ बेहतर होगी।
 

यहां सिर्फ़ तिहाड़ का ही नहीं बल्कि दूसरी जेलों के सामान को भी शामिल किया जाएगा। इन सामानों को बनाने के लिए कैदियों को जो भुगतान किया जाता है उसे भी बढाने का प्रावधान किया जाएगा। इससे देश में बने फैब्रिक की मांग भी बढ़ जाएगी।

अभी कैदियों को एक चीज़ बनाने के साढ़े पांच रुपए तक मिलते हैं। इसे बढ़ाकर 7 रुपए कर दिया गया है। अभी तक हर साल देश में खादी का उत्पादन करीब 1,065 करोड़ का है जिसे बढ़ाकर 5000 करोड़ तक करने की योजना है। अच्छा काम करने पर इन कैदियों को मिलने वाले पैसों में बढ़ोतरी भी की जाएगी।
 

ये निश्चित तौर पर एक बहुत अच्छा फैसला है। इससे इन लोगों को अपना जीवन एक बेहतर दिशा में ले जाने का मौका मिलेगा। साथ ही आम लोगों के मन में जेल में सज़ा काट रहे लोगों की छवि भी सुधरेगी। हम हर कैदी को एक तराज़ू में तोलते हैं, लेकिन हमें भी ये समझना होगा कि सारे अपराध एक ही श्रेणी में नहीं आते और कई बार हालात कुछ ऐसे होते हैं कि सुबूत के अभाव में केस लंबे खिंच जाते हैं और अंदर बैठा व्यक्ति बस अपनी रिहाई का इंतज़ार ही करता रह जाता है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree