Home Fun Phd Holder And Mbbs Holder Apply Job For Peon

सरकारी नौकरी प्यून बनने की लगी ऐसी चाह, भूल गए डॉक्टर और इंजीनियर अपनी राह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 10 Oct 2019 08:33 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार

अपने समाज में सरकारी नौकरीयों को लेकर लोगों के रूढ़िवादी सोच फैली हुई है। लोगों को लगता है कि यदि सरकारी नौकरी होगी तो उनका जीवनयापन अच्छे से होगा, लेकिन क्या आपको पता है इस सरकारी नौकरी का लालच इतना बढ़ गया है कि सरकारी नौकरी के आकर्षण में एमबीबीएस डॉक्टर प्यून बन रहे हैं।

आपको जानकार हैरानी होगी की इस प्यून परीक्षा के लिए पीएचडी डिग्रीधारक डॉक्टर, बीटेक डिग्रीधारक इंजीनियर और ग्रेज्युएट युवकों ने आवेदन पत्र दिया था। प्यून पदों के  लिए 1,149 भर्तीयां निकली थी। इन पदों पर 1,59,278 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें अधिकतर ऊंची डिग्रीधारी व डॉक्टर तक शामिल हैं।
नौकरी पाने वाले युवक को प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा। इससे स्पष्ट हो गया है कि गत 10 वर्षों में गुजरात में बेरोजगारी का ग्राफ कितना बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि 30 हजार रुपये प्रतिमाह वाली इस सरकारी नौकरी के लिए 19 पीएचडी डिग्रीधारक ने भी आवेदन पत्र दिया था। इनमें से उत्तीर्ण सात चिकित्सकों ने चपरासी की नौकरी करना स्वीकार किया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जो अभ्यर्थी जज बनने के समकक्ष योग्यता रखते हैं, उन्होंने भी वर्ग-4 की नौकरी के लिए आवेदन किया, परीक्षा दी और चयन होने के बाद ज्वाइन करने के लिए भी तैयार हैं। इनका कहना है कि 'इतनी पढ़ाई करने के बाद भी हमारे लायक नौकरी नहीं थी। आखिरकार हम चपरासी बनने के लिए भी तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree