Home Jokes Funny Jokes Jokes In Hindi Majedar Chutkule Husband Wife Jokes Latest Santa Banta Jokes In Hindi

जब पति ने पूछा- इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो, फिर पत्नी ने दिया ये झन्नाटेदार जवाब

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 11 Apr 2020 10:42 PM IST
विज्ञापन
jokes
jokes - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!Banta(बंता): वो क्यों?
Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂
 
Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜
कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को
पत्नी (खुशी से)- आगे...
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया 
अब तक पति फरार है....  
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है...
फेंकू- बड़े होकर गधे का बच्चा गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी... 
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ...
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही 
सुना दो... 
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा...
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है... 
अरबपति - 'मैं अगर सुबह से अपनी कार में निकलूं तो
शाम हो जाये फिर भी अपनी आधी प्रॉपर्टी नहीं देख सकता...'
.
.
.
.
संता - मेरे पास भी ऐसी ही एक खटारा कार थी
बेच दी उसे... आप भी बेच दो...!!!
बहन की विदाई पर छोटा भाई बोला,
'पापा, दीदी रो रही है लेकिन 
जीजू तो नहीं रो रहे!'

पापा- 'बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू तो 
जिंदगी भर रोएगा....' 

पप्पू जिस बस का ड्राइवर था, वो बस नदी में गिर गई...

रिपोर्टर- बस नदी में कैसे गिर गई?

पप्पू- मुझे कुछ नहीं पता साहब...

रिपोर्टर- याद करके बताओ क्या हुआ था?

पप्पू- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और जब बस नदी में गिरी,
उस वक्त मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया लेने चला गया था।  
चटनी की तारीफ करते हुए पति ने पूछा...
पति: इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो? 
पत्नी: बनाते वक्त आपको याद करती हूं। 
फिर कूटने में आसानी होती है।

सोनू: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?’
मोनूः ‘अब ज्यादा नहीं बोलता.’
सोनू: ‘यह चमत्कार कैसे हो गया?’
मोनू: ‘मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।’ 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree