यदि हम सभी अपने दिन की शुरुआत हंसी-मजाक के साथ करते हैं, तो हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव तो दूर होता ही है इसके साथ ही गंभीर बीमारियां से भी हम बचे रह सकते हैं। इसलिए आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। अगर हम सुबह और शाम हंसते हैं, तो हमारा बुरा समय भी आसानी से बीत जाता है। हम आपको हंसाने के लिए हर दिन मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हे पढ़कर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए देर न करते हुए चलते हैं, हंसी के इस सफर पर.........
रमेश सुरेश के घर गया।
रमेश के घर जाकर सुरेश ने सामने रमेश और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर सुरेश बोला
तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
सुरेश की बात सुनकर रमेश बोला- कहां हैं यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समाई।
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है।
मोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?
डॉक्टर बेहोश
टीचर ने चिंटू से पूछा- एक साल में कितनी रात्रि होती है
चिंटू -10 रात्रि
टीचर- कैसे?
चिंटू - 9 नवरात्रि और एक शिवरात्रि
टीचर बेहोश
भाभी जी एक बैंक में गई और कहा...
मुझे एक ज्वाइंट खाता खुलवाना है
बैंक कर्मचारी- अपने पति के साथ क्या मैम?
भाभी जी- नहीं, जिसके खाते में ढ़ेर सारे रुपये हो...
बैंक कर्मचारी हुआ बेहोश
आगे पढ़ें
हंसी के साथ हम अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तो हमार पूरा दिन अच्छा बीतता है। मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाने में हंसी हमारी मदद करती है। इसलिए आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए।