Home Omg Vendor Selling Pink Tea In Lucknow Know About It

इस गुलाबी चाय की पब्लिक हुई दीवानी, पीकर आप भी कहेंगे ''वाह''

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Sat, 12 Mar 2022 03:57 PM IST
विज्ञापन
इस गुलाबी चाय की पब्लिक हुई दीवानी
इस गुलाबी चाय की पब्लिक हुई दीवानी - फोटो : Instagram/@yumyumindia
विज्ञापन

विस्तार

भारत में चाय एक कॉमन सी चीज है। देश के किसी भी कोने में चले जाइए चाय पीने को मिल ही जाती है। भले उस जगह पर उसका नाम अलग हो, लेकिन वो चाय होती है। चाय पीनी सबको पसंद होती है। ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरूआत ही एक कप चाय के साथ होती है। कुछ लोग तो चाय के बड़े शौकीन होते हैं, वो चाय पीने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

दरअसल, भारत में चाय को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। चाय एक एनर्जी बूस्टर की तरह होती है। चाय को लोग खुशी, गम, हर तरह के मौके पर पीते हैं। हालांकि, चाय का इतिहास बहुत पुराना है, लेकिन बदलते समय के साथ चाय बनाने के तरीके में भी बदलाव आया है। आजकल अलग-अलग फ्लेवर्स को डालकर चाय बनाई जाती है। इन दिनों बाजार में तंदूरी चाय की बहुत डिमांड देखी जा रही है। इसी कड़ी में एक नई चाय की रेसिपी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं चाय की नई रेसिपी के बारे में...

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर गुलाबी रंग की चाय बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में इस गुलाबी चाय को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चाय बनाने के लिए दुकानदार सबसे पहले एक कप में फैन तोड़कर डालता है और इसके बाद उसमें घर में बने सफेद मक्खन का प्रयोग करता है। 

इस चाय को हर कोई पीना चाहता है। वीडियो को शेयर करते ही ये वायरल हो गया। इस वीडियो को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। इस चाय के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yumyumindia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने वाले फूड ब्लॉगर ने बताया कि ये दुकान लखनऊ में है। 

दरअसल, ये चाय कश्मीर की पारंपरिक चाय है। इसे "नून चाय" या "शीर चाय" भी कहा जाता है। इसका स्वाद नमकीन होता है और इसे स्थानीय लोग बड़े चाव से पीते हैं। वीडियो देखने के बाद हर कोई मजेदार कमेंट भी कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree