जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो!
पति - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो। यह लो मेरा टैबलेट...
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा!
अब पति सदमे में है...!!!
अचानक मेहमान आने पर विदेशों में...
O dear!!! what a surprise?
और...
अपने इंडिया में...
'इसको भी अभी मरना था यहां'!!!
दूल्हा - घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं?
.
.
.
दुल्हन - हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना...!!!
लड़की - अगर मैं इंजीनियर होती तो ऐसी गाड़ी बनाती...
लड़की - कैसी गाड़ी बनाती?
लड़की - जो पेट्रोल के दाम सुनकर ही भागने लगती...!!!
पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो।
पत्नी - थैंक्स
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।
पत्नी - थैंक्यू सो मच...। और बताओ क्या कर रहे हो?
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!!!
आगे पढ़ें
पति ने की पत्नी की तारीफ, लेकिन फिर कह दी ऐसी बात कि हो गई जोरदार कुटाई, पढ़िए मजेदार जोक्स