Jokes in Hindi: हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से हमारा मन शांत रहता है, और मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स भी सभी को दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है। हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों अच्छा बना रहता है। यही कारण है कि हम आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते रहते हैं। जिससे आपका भी स्वास्थ्य बेहतर बना रहे। क्योंकि आजकल लोगों के पास हंसने का भी समय नहीं मिलता है। ऐसे में हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....
मंटू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू?
गुरुजी- बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो।
मंटू- उससे क्या होगा?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान
की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी।
चिंटू- चैलेंज करता हूं कि मैं कुतुब मीनार को सिर पर रखकर मुंबई ले जा सकता हूं।
मीडिया वाले तुरंत वहां आ गए और पूछा... तुम करके दिखाओ।
चिंटू- बस आप लोगों मे से कोई कुतुब मीनार उठाकर मेरे सिर पर रख दें।
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है-
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है।
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।
टीचर- बताओ 1869 में क्या हुआ...
संजू- सर गांधी जी का जन्म हुआ था...
टीचर- बिल्कुल सही जवाब...बैठ जाओ
टीचर-अब तुम बताओ पप्पू, 1872 में क्या हुआ था...
पप्पू- सर गांधी जी तीन साल के पूरे हुए थे... मैं भी बैठ जाऊं
टीचर-हां बिल्कुल, बस क्लास से बाहर...
एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई।
भीड़ ने लड़के को खूब मारा. फिर लड़की और उसकी स्कूटी को उठाया।
एक आदमी लड़की से बोला- आपको लगी तो नहीं?
लड़की- नहीं, ये तो मेरा रोज का काम है, स्कूटी सीख रही हूं न!!
आगे पढ़ें
एक्सपर्ट्स भी सभी को दिनभर में थोड़ा समय निकाल कर हंसने की सलाह देते है। हमेंशा हंसते मुस्कुराते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा बना रहता है। यही कारण है कि हम आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते रहते हैं।