Home Lifestyle Amazing Life Of Sama Bajaau People

ये ऐसे लोग हैं जो ज़मीन पर नहीं आते, सालों-साल पानी में रहते हैं

Updated Sat, 16 Jul 2016 12:46 PM IST
विज्ञापन
sama-bajau-cover-pic
sama-bajau-cover-pic
विज्ञापन

विस्तार

इन लोगों की एक अलग दुनिया है, जो रोमांचक तो है पर साथ ही खतरनाक भी है। अपना पूरा जीवन समुद्र के बीच में बिताना कोई आसान बात नहीं है, लेकिन मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलिपिंस के आसपास के समुद्र में रहने वाले 'समा बजाऊ' आदिवासी जाति के लोग कुछ ऐसे ही जीते हैं। ये लोग जीने के लिए पूरी तरह से समुद्र पर ही निर्भर हैं। अगर आपको भी ऐसे रहने का मौका मिले तो सोचिए कैसी होगी आपकी जिंदगी।

कभी भी ज़मीन पर नहीं आते

1और आना भी क्यों है भाई, जब इनका पूरा संसार ही सुमुद्र में है। ये लोग समुंद्र के बीचों-बीच रहते हैं, कभी-कभी ही ज़मीन पर आते हैं, जब कोई ज़रूरी काम होता है। देखा इन लोगों को कितना प्यार है इस सुमुद्र से।

समा-बजाऊ

2ये लोग एक दूसरे को सम, समा, समल आदि नामों से बुलाते हैं, तथा बाहर के लोग इन्हें बजाऊ, बजाह, बडजाऊ आदि नामों से जानते हैं इसलिए इन लोगों को समा-बजाऊ कहां जाता है। अरे आगे और जानिए क्या खास है इन लोगों के बारे में।

आखिर हैं कहां के ये लोग

3इन लोगों के पास किसी भी देश की नागरिकता नहीं है। मने कि इस प्रजाती के कुछ लोग फिलिपिंस,मलेशिया और कुछ इंडोनेशिया में पाए जाते हैं। और समुद्र पर  क्या सरकार और क्या लोकतंत्र.. तो इनके पास नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं होने पर भी ये इन देशों के नागरिक माने जाते हैं।  

पानी तो है, लेकिन रहने के लिए घर?

5इन लोगों का कोई स्थायी निवास तो होता नही है, ये लोग अपने स्थान  यहां से वहां बदलते रहते हैं। लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए रहना इनको पानी में ही है।

जीवन-यापन का क्या है तरीका

4ये लोग न ही किसी मुद्रा का उपयोग करते हैं और न ही इनके पास किसी प्रकार की कोई धन-सम्पदा है, मने कि मज़े की जिंदगी न कोई स्यापा और न ही कोई लोचा ..आराम और मस्त की जिंदगी। वैसे ये लोग समुद्र में सब्जियां उगाते हैं और मछलियों का शिकार भी कर लेते हैं।

बिना ऑक्सीज़न टैंक

6 (2)अब आपको कोई बोले कि समुंद्र में कूद जाओ और वो भी बिना किसी ऑक्सीजन टैंक के ..तो आप बोलेंगे कि पगला गए हो क्या, लेकिन ये लोग पानी में ही रहते हैं और वो भी बिना किसी ऑक्सीजन टैंक के। अरे भाई इनके बच्चे तो खेलते ही पानी में हैं ..अब बोलो।

मछलियों का शिकार

7मछलियों का शिकार बिना किसी आधुनिक हथियार के हाथों से ही करते हैं। बड़े ही नहीं यहां के छोटे-छोटे बच्चे ही बिना किसी हथियार के बड़ी-बड़ी मच्छलियों को पकड़ लेते हैं,  मानो ये उनके बाएं हाथ का खेल हो।

त्यौहार

8इन लोगों के त्यौहार भी अनोखे होते हैं। और इस त्यौहार में ये लोग अपनी नावों को सज़ा-धज़ा कर और खुद भी अच्छे-अच्छे कपड़े पहन कर निकल लेते हैं झुंड में और करते क्या हैं ये तो हमें भी नहीं पता।

जीने का अंदाज़

9साइंस में एक शब्द है - एम्फीबिएंस। मतलब समझते हैं इसका? मतलब वो जो ज़मीन और पानी दोनों जगह रह सकता हो। पर हुज़ूर को तो पानी में ही रहना है। भले ही बने ज़मीन पर रहने के लिए हों। इनके जीने का अंदाज़ गज़ब का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree