Home Lifestyle Budhhubudhhwar Suggestion To The People After Banned 1000 500 Currency

31 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के नोटों से बस ये काम कर सकते हैं!

shweta pandey/firkee.in Updated Thu, 29 Dec 2016 06:08 PM IST
विज्ञापन
करेंसी
करेंसी
विज्ञापन

विस्तार

500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन लगने के बाद परेशानी और सवालों के इस माहौल में सोशल मीडिया पर चुटकुले भी खूब वायरल हुए। लोग जमकर इसपर चुटकी लिए। 500 और 1000 रुपए के नोटों पर मोदी सरकार के बैन लगाने के बाद लोगों के बीच सवाल भी उठे कि इस फैसले को अचानक से क्यों लिया गया और अब उनके पास रखे नोटों का क्या होगा। शेयर मार्केट से लेकर आम आदमी सब हिल गया है। 

अगर 31 दिसम्बर के बाद आप के पास 500, 1000 के पुराने नोट बचते हैं तो आप घबराओ मत। हम आपको कुछ अच्छे सुझाव दे रहे हैं, एकदम जबर। जिससे आप अपने नोट बाद में भी चला सकते हैं।
 

 ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि नोटों पर बैन लगा हो। ऐसा तब भी हुआ था जब 1977 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद गुजराती भाई मोरारजी देसाई ने 5000, 10000 के नोट बंद कर दिए थे। तो पढ़िए कुछ आसान से सुझाव....

1. टिश्यू पेपर की जगह इन नोटों का इस्तेमाल करें और लोगों को बताएं कि रुपया तो हाथ का मैल है। 

2.  बिजनेस और लूडो खेलते समय इन नोटों का इस्तेमाल करें। 

3. सरकारी कर्मचारी आपके काम के बदले मुट्ठी गर्म करने को कहे तो 1000 के कुछ नोटों को जलाकर उसके ऊपर उनकी मुट्ठी रख दीजिए। 

4. किसी कबाड़ी वाले को किलो के हिसाब से दे दीजिए। बदले में सोनपापड़ी और मूंगफली खाइए। 

5. आप 500, और हजार के नोट जूतों के सोल में लगा सकते हैं।

6. नोटों को फ्रेमिंग करा के घर में टांग दीजिए और पूजा कीजिए। 

7. चूरन खाने के लिए नोट को फोेल्ड करके खा सकते हैं। 

8. घर के दरवाजों को नोट से सजा सकते हैं। 

9. बच्चे की नाक पोछने के लिए नोट का इस्तेमाल करें।

10. अगर बहुत ज़्यादा बच गए हों तो हमें दे दें हम उसको ठिकाने लगा देंगे। 


 वैसे ये तो मोदी सर ने चीटिंग कर दी। काला धन बाहर से लाने का कहा था-ये अंदर का निकाल रहे हैं। हमें बचपन से सीख दी गयी है कि जल्दीबाजी में किया कोई भी काम बेकार ही जाता है। यहां तो मोदी अंकल ने जल्दीबाजी की सारी हदें तोड़ दीं। लेकिन जो भी किया है सराहनीय है।

और सबसे सराहनीय यह है कि ऐसा बड़ा कदम यूपी चुनाव के वक्त उठाया। उन नेताजी लोगों का क्या होगा जिन्होंने चुनाव के लिए नोटों की बारिश की है। इन नेताओं के लिए दो मिनट का मौन। हां लेकिन करेंसी की इज़्जत करते हैं हम। हमनें बस छोटा सा मज़ाक किया है। आपको हंसाने के लिए।

ख़ैर हमने आपको हंसाने के लिए बुधू बुधवार में कुछ अनोखे सुझाव दिए हैं। और थोड़ी सी फिरकी ली है। लेकिन आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपके पैसे सुरक्षित हैं। बेकार नहीं जाएंगे। और अगर आपको लगता है कि बेकार हो गए हैं तो OLX पर डाल दीजिए। ये आखिरी वाला सुझाव था। 

पढ़ते रहिए Firkee.in ......

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree