Home Lifestyle Republican Presidential Candidate And Billionaire Businessman Donald Trump

कुछ ऐसा है अमेरिकी राष्ट्रपति 'ट्रंप' का पेंटहाउस, कीमत का अंंदाजा भी आप नहीं लगा सकते हैं!

shweta pandey/firkee.in Updated Thu, 10 Nov 2016 11:38 AM IST
विज्ञापन
ट्रंप
ट्रंप
विज्ञापन

विस्तार

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही अपनी विवादित बयानबाज़ी की वजह से सुर्ख़ियों में आये डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के बड़े बिजनेसमेन में से एक हैं। जिनके पास बेशुमार दौलत है। हालांकि इस दौलत को लेकर भी वो कई बार विवादों में रहे हैं। फोर्ब्स के अनुसार, ट्रंप की संपत्ति की कीमत 24,000 करोड़ डॉलर के आस-पास है। आज फेसबुक के अपडेट से लेकर न्यूज़ चैनल की डिबेट तक हर तरफ अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ही बोलबाला है। कल तक जो लोग डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करते नज़र आ रहे थे, वही लोग आज उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनायें देते दिखाई दे रहे हैं। इन सब के बीच बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो डोनाल्ड ट्रंप के बारे में और जानकारियां इकट्ठी करने के लिए गूगल सर्च कर रहे हैं। 

चलिए देखते हैं एक नज़र ट्रंप की लक्ज़री लाईफ पर.. 

 ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मैनहैटन में पेंटहाउस बनवाया है। इसमें 66 फ्लोर हैं। मार्बल की दिवारे हैं। फूल के गमलों, झालरों, लैप्स और बर्तनों पर सोने लगे हुए हैं। पेंटाहाउस की कीमत 650 करोड़ रुपए से भी अधिक है। औप अब तो राष्ट्रपति बन गए, मतलब सोने पर सुहागा। 

 


इसके बाद ट्रंप ने 1982 में 'ट्रंप टॉवर' बनवाया, जिसे आज न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में गिना जाता है। हॉलीवुड की फिल्म सीरिज 'द डार्क नाइट राइजेज' में ट्रंप टावर को यूज़ किया गया था। 
 


पेंटहाउस की 58वीं मंजिल पर ट्रंप खुद रहते हैं, जहां से न्यूयॉर्क का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। 


इस पेंटहाउस के कई हिस्सों में 24 कैरेट गोल्ड की सजावट का काम देख सकते हैं। वैसे ेक बात तो है कि ट्रंप को व्हाईट हाउस में जाने के लिए पेंटहाउस को छोड़ना एक चुनौती भरा काम होगा। इतने आलीशान मकान को कौन छोड़ना चाहेगा। 

नुक़सान में चल रहे ट्रंप ने 70 के दशक में मैनहैटन में बसे 'कमोडोर होटल' को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा। जिसकी मरम्मत के बाद उन्होंने इसका नाम 'द ग्रैंड हयात' रखा। इस होटल ने उन्हें रातों-रात अमीर बना दिया। वैसे ट्रंप वास्तव में लकी तो है ही। जो पहले से अरबपति था और अब करोड़ों अमेरिकी लोगों का राष्ट्रपति है। 

पढते रहिए firkee.in.. 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree