Home Lifestyle Student Has Made Water Bottle From Algae To Reduce Plastic Waste

प्लास्टिक के कचरे को कम करने के लिए एक स्टुडेंट ने बिल्कुल नई तरह की बोतल इजाद की है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 21 Nov 2016 03:39 PM IST
विज्ञापन
एलगी से बनी पानी की बोतल
एलगी से बनी पानी की बोतल - फोटो : storypick
विज्ञापन

विस्तार


प्लाटिक इस धरती के लिए खतरनाक है आप लोग इस बात को मानते हैं कि नहीं? ज़रूर मानते होंगे। आपको पता है कि प्लास्टिक को पूरी तरह से नष्ट होने में पूरे 450 साल लगते हैं। कहीं भी जब प्लास्टिक को बैन किया जाता है तो सबसे ज़्यादा दिक्कत आम लोगों को होती है और वो किसी न किसी तरह का जुगाड़ करके उसे इस्तेमाल कर ही लेते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमें इसकी आदत पड़ गई है और लगभग हर चीज़ में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस समस्या को सुलझाने का ज़िम्मा आइसलैंड अकादमी ऑफ़ आर्ट्स के एक छात्र एरी जॉनसन ने उठाया है। उन्होंने एक बेहद कमाल की चीज़ तैयार की है।

एलगी के बारे में हम सब जानते हैं, बचपन में हमने इसके बारे में पढ़ा है। ये ऐसे जीव होते हैं जिनमें फ़ोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया करने की क्षमता होती है। जॉनसन का कहना है कि बहुत सारे मटेरियल पर रिसर्च करने के बाद उन्हें पाउडर्ड एगर एक ऐसी चीज़ लगी जिसकी मदद से उन्होंने एकदम नए तरह की पानी की बोतल इजाद की।

उन्होंने एगर को पानी के साथ मिलाया जिससे उन्हें जेली की तरह का एक पदार्थ हासिल हुआ। इसके बाद उन्होंने इसे एक बोतल के सांचे में डाला और जमा दिया।

 
अब हम आपको इस बोतल की सबसे ख़ास बात बताते हैं। इस बोतल की ख़ास बात ये है कि जैसे ही इसके अन्दर रखा पानी ख़त्म होगा ये अपने आप गलने लगेगी और कुछ ही समय में ये बायो डीग्रेडबल वेस्ट में बदल जायेगी। इसका मतलब कि इसे प्लास्टिक की तरह अलग से कहीं फेंकने की ज़रुरत नहीं होती है। क्योंकि ये एलगी से बनी होगी इसलिए पर्यावरण को नुक्सान नहीं पहुंचाएगी।

क्योंकि इसमें सारे नेचुरल मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है इसलिए इसमें रखे पानी को भी कोई नुक्सान नहीं पहुंचेगा। हां लेकिन जॉनसन ये ज़रूर मानते हैं कि पानी में एलगी का स्वाद आ सकता है लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि हो सकता है लोगों को इसका स्वाद पसंद आये। मन करने पर वो बोतल को भी खा सकते हैं।

तो दोस्तों क्या अपने पर्यावरण को बचाने के लिए आप इस गायब हो जाने वाली बोतल में पानी पियेंगे?

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree