Home Lifestyle These Painting Solds In Billions Of Dollars

पइसे वाले लोगों की बातें हर किसी को समझ में नहीं आती, यह 10 पेटिंग्स बिकी करोड़ों में

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 04 Oct 2018 11:41 AM IST
विज्ञापन
Painting
Painting
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में तीन तरह के लोग रहते हैं। एक बिल्कुल गरीब, उन्हें किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दुखों के साथ दोस्ती होती है इनकी। दो टाइम का फुल पेट खाना मिल जाए, फैलकर सोते हैं ये लोग। दूसरे नंबर पर भी गरीब लोग आते हैं, जो खुद को अमीर समझ रहे होते हैं। पूरी जिंदगी ये अमीरों की तरह सुविधाएं जुटाने में ही लगे रहते हैं और तीसरे नंबर पर आते हैं पैसे वाले रईस लोग। इन लोगों के पास भयंकर पैसा होता है। ये लोग गोबर पर भी हाथ रख दें तो सोना बन जाता है। कला की असली कद्र भी इन्हीं लोगों को होती है।  

अब इन 10 पेटिंग्स को ही देख लें। हो सकता है कि आपको समझ में न आए, हो सकता नहीं... निश्चित तौर पर समझ नहीं आएंगी। लेकिन अमीर लोगों ने इसे करोड़ों में खरीदा है।

ऊपर दिख रही पेंटिग को Cy Twombly ने बनाया था, उन्होंने इस पेंटिग का नाम दिया था अनटाइटल्ड। जोकि 467.3 करोड़ रुपये में बिकी थी।

मात्र 583.1 करोड़ रुपये की यह पेटिंग मार्क रोथको ने बनाई थी और इसका नाम दिया था ऑरेंज, रेड और येलो।
इस पेंटिंग का नाम है इंटरचेंज। इसे रचा है कलाकार Willem De Kooing नाम के कलाकार ने। कीमत सिर्फ 2013 करोड़ रुपये।


 
ये कोई कचरे का ढेर नहीं बल्कि एक पेंटिंग है।  जिसे बनाया है Jackson Pollock ने।
हो सकता है कि यह पेटिंग आपको थोड़ी बहुत समझ में आ रही होगी लेकिन इस पेटिंग के दाम सुनने के बात आप समझ गए होंगे कि पैसा हाथ के मैल से भी गया गुजरा समझ रखा है लोगों ने। इस पेंटिंग के रचनाकार भी Willem De Kooing हैं।
यकीन मानिए ये पेंटिंग ही है, इसके कद्रदान ने इसे 294 करोड़ रुपये में खरीदा है। Branett Newman नाम के कलाकार ने इस पेंटिंग का नाम दिया है Onement Vi
कमाल के आदमी हैं आप, आपको समझ ही नहीं आ रही है। खरीदने वाले ने इसे 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया।Lucio Fontana ने इसे बनाया है।
Join Miro की इस पेंटिंग का नाम Peinture (le Chien) है।
Barnet Newnab द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग का नाम है White Fare I, कीमत 25.5 करोड़ रुपये।
फोटो लगाना भूले नहीं हैं, ये पेंटिंग ही है। इसे बनाया है Gerhard Richter ने और इसका नाम दिया है Blood Red Mirror, कीमत मात्र 7.3 करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree