Home Lifestyle Viral And Trending What Will Happen If Rajinikanth Enters Politics Funny Results

अगर राजनीति में आए रजनीकांत, तो कुछ ऐसे होंगे चुनाव!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 16 May 2017 03:28 PM IST
विज्ञापन
rajinikanth
rajinikanth - फोटो : livemint
विज्ञापन

विस्तार

रजनीकांत ने साफ-साफ कह दिया है कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। वो राजनीति में तभी आएंगे अगर भगवान चाहेंगे। थालाइवा के इस बयान के बाद से भगवान ने भी अपना मन बना लिया है कि रजनीकांत को राजनीति में आ ही जाना चाहिए क्योंकि अब भला उनकी बात को कौन टाल सकता है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर स्वयं रजनीकांत राजनीति में आ जाएंगे तो भारत की राजनीति की रूप-रेखा कैसे बदल जाएगी? आइए आज हम आपको बताते हैं कि अगर थालाइवा चुनाव लड़ते हैं तो माहौल कैसा होगा!

1. रजनीकांत की पार्टी में वो अकेले उम्मीदवार और सदस्य होंगे क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के प्रचार की जरूरत नहीं है। 

2. इस चुनाव में ईवीएम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि लोग बस रजनीकांत के बारे में सोचेंगे और उन्हें वोट पड़ जाएगा, ऐसे में 100% वोटिंग होने की भी पूरी संभावना रहेगी।

3. रजनीकांत की पार्टी का चुनाव चिन्ह वो खुद होंगे क्योंकि उनके अलावा दुनिया की कोई भी चीज उनको प्रदर्शित नहीं कर सकती।

4. रजनीकांत के खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा इसके लिए भी पहले बाकी पार्टियों में आपस में चुनाव होंगे, क्योंकि अब थालाइवा के सामने टिक पाना सबके बस की बात तो है नहीं।

5. रजनीकांत के सामने चुनाव में खड़े होने और अपनी जमानत जब्त करवाने के लिए बाहुबली से नीचे किसी भी उम्मीदवार के बारे में नहीं सोचा जाएगा।

6. रजनीकांत के घोषणा पत्र में यह साफ कर दिया जाएगा कि इनके जीतने के बाद किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा नहीं आएगी, क्योंकि रजनीकांत बाढ़ का सारा पानी पी जाएंगे और देश मौसम भी सुहाना रहेगा।

7. अपने शपथग्रहण समारोह में वो केवल कहेंगे "मैं रजनीकांत..." और उनकी शपथ पूरी हो जाएगी। 

8. थालाइवा के जीतने के बाद हर छोटा नेता रजनीकांत की शपथ लेगा।

9. रजनीकांत के पद ग्रहण करते ही देश के सारे किसान खुशहाल हो जाएंगे और खेत अपने आप लहलहाने लगेंगे।

10. रजनीकांत के चुनाव जीतते ही भारत में दोबारा चुनाव करवाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 

(फिरकी को भारत की चुनाव व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और यह प्रयोग सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए किया गया है)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree