Home Lifestyle Why Dogs Chase Moving Vehicles This Might Be The Answer

गाड़ियों से कौन सी दुश्मनी निभाते हैं ये कुत्ते, जो देखते ही भौंकने लगते हैं!

Updated Thu, 24 Aug 2017 05:15 PM IST
विज्ञापन
Why Dogs Chase Moving Vehicles? This Might Be The Answer
विज्ञापन

विस्तार

गली-मोहल्ले या सड़क से गाड़ियां ले जाते वक्त कुत्ते ऐसे भौंकते हैं जैसे हमसे उनकी पुरानी दुश्मनी हो। बाइक पर हों तो लपक कर काटने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन कुत्तों को ऐसा करने से कौन सी खुशी मिलती है? 

गाडियों को ही नहीं, ये कुत्ते अपनी ही तरह किसी और नस्ल के कुत्तों को देख लें तो भौंकना शुरू कर देते हैं। अपने एरिया में ये कुत्ते, 'शेर' की तरह होते हैं। न ही किसी विदेशी जानवर को देख सकते हैं और न किसी विदेशी मेहमान को। इनके भौंकने के अंदाज से ही इनकी पहचान 'मोहल्ले के कुत्तों' के नाम से हुई। लोगों ने जवाब ढूंढ़ लिया कि आखिर इन कुत्तों को गाड़ियों और बाइक से क्या दुश्मनी होती है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें-

'कुत्ते' को एक समझदार जानवरों में गिना जाता है। ये जानवर जिस एरिया में रहते हैं वहां अपनी पहचान और दबदबा बनाकर रखते हैं। कुत्ते की इस आदत के लिए वैज्ञानिक भी उसके बुद्धि की दाद देते हैं। दरअसल ये कुत्ते अपनी पहचान छोड़ने के लिए टायरों, खंभे, और दीवारों पर ही पेशाब करते हैं। पेशाब की दुर्गंध इन कुत्तों के लिए मैसेंजर का काम करती है।

ज्यादातर कुत्ते गाड़ियों के टायर पर पेशाब करते हैं जब वो गाड़ी किसी दूसरी गली मोहल्ले से गुजरती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध आ जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती। जिससे वो भौंकना शुरू कर देते हैं। किसी दूसरे मोहल्ले के कुत्ते जब किसी और इलाके में घुसते हैं, तो कुत्ते उससे लड़कर सामना करते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree