Home Mystery Sunil Singh Became The Fake Minister To Visit Goa

फर्जी मंत्री बनकर शख्स घूम लिया गोवा, मुख्यमंत्री को पता भी ना चला

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Sat, 11 Jan 2020 10:21 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

एक तरह सरकार अपने लोगों को पहचानने के लिए तरह-तरह के बिल ला रही है वहीं दूसरी गोवा के मंत्री अपने ही खेमे के मंत्रियों को पहचान नहीं पा रहे हैं। गोवा पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बताते हुए पिछले 12 दिनों से एक सरकारी गेस्ट हाउस में रह रहा था।
इन जनाब का नाम है सुनील सिंह, जिन्होंने गोवा के सरकारी गेस्ट हाउस में खुद तो जगह ली ही साथ ही अपने और चार साथियों को भी जगह दिलवाई। इनका कॉन्फिडेंस इतना स्ट्रॉन्ग था कि लोग बिलकुल इन पर शक ही नहीं कर पाए।  
दरअसल, सुनील सिंह ने खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री बताया था और इसलिए उसकी सुरक्षा में गोवा पुलिस को लगाया गया था। यही नहीं साहब ने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मिलने का समय भी मांगा था। इसके अलवा गोवा के सहकारिता मंत्री गोविंद गावडे से पिछले हफ्ते मुलाकात भी कर ली थी और कई मामलों पर उनके साथ चर्चा भी की थी। अब चर्चा क्या हुई ये तो राम ही जाने।
अपने इस सुखद टूर के दौरान आरोपी राज्य में एक स्कूल में मुख्य अतिथि भी रहा और इस कार्यक्रम में भाजपा के नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री भी मौजूद थे। अब ये तो इंतहा हो गई ....
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree