Home News Chris Gayle Says Pakistan Is One Of The Safest Country

क्रिस गेल को पाकिस्तान लगता है बेहद सुरक्षित, कहा- राष्ट्रपति जैसी मिलती है सुरक्षा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 10 Jan 2020 01:09 PM IST
विज्ञापन
क्रिस गेल
क्रिस गेल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका कूल अंदाज भी लोगों के बीच खासा पसंद किया जाता है लेकिन इस बाहुबली क्रिकेटर ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात बोल दी कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। 
क्रिस गेल ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बताया है। गेल ने मीरपुर में संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। पाकिस्तान का कहना है कि खिलाड़ियों को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मिलेगी जिससे आप सुरक्षित हाथों में हैं। मेरा मतलब है कि हम बांग्लादेश में भी अच्छे हाथों में हैं।' अब आप सोचेंगे कि ये भला कैसे हो सकता है? तो जनाब वो क्रिस गेल हैं कुछ भी बोल सकते हैं और बोलने के पैसे थोड़े ही लगते हैं। 



 
आतंकवादियों और दहशतगर्दों को अपने दामाद की तरह रखने वाला पाकिस्तान सुरक्षित कब से होने लग गया ये तो ऊपरवाला ही जाने। दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन का घर है पाकिस्तान, ऐसी जगह पर क्रिस खुद को सुरक्षित मानते हैं तो उनके हिम्मत की दाद देनी होगी । गेल इस वक्त बांग्लादेश में हैं और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में चटोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से खेल रहे हैं।
आपको बता दें साल 2009 में पाकिस्तान गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था। जिसके बाद यहां दूसरे देश की टीमों ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। हालांकि, कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान की जमीन पर 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। जिसके बाद एक बार फिर श्रीलंका ने यहां मैच खेला लेकिन इस बार सब सही सलामत घर लौट आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree