क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका कूल अंदाज भी लोगों के बीच खासा पसंद किया जाता है लेकिन इस बाहुबली क्रिकेटर ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात बोल दी कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
क्रिस गेल ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बताया है। गेल ने मीरपुर में संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। पाकिस्तान का कहना है कि खिलाड़ियों को राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मिलेगी जिससे आप सुरक्षित हाथों में हैं। मेरा मतलब है कि हम बांग्लादेश में भी अच्छे हाथों में हैं।' अब आप सोचेंगे कि ये भला कैसे हो सकता है? तो जनाब वो क्रिस गेल हैं कुछ भी बोल सकते हैं और बोलने के पैसे थोड़े ही लगते हैं।
आतंकवादियों और दहशतगर्दों को अपने दामाद की तरह रखने वाला पाकिस्तान सुरक्षित कब से होने लग गया ये तो ऊपरवाला ही जाने। दाऊद इब्राहिम जैसे डॉन का घर है पाकिस्तान, ऐसी जगह पर क्रिस खुद को सुरक्षित मानते हैं तो उनके हिम्मत की दाद देनी होगी । गेल इस वक्त बांग्लादेश में हैं और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में चटोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से खेल रहे हैं।
आपको बता दें साल 2009 में पाकिस्तान गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला हुआ था। जिसके बाद यहां दूसरे देश की टीमों ने क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। हालांकि, कुछ वक्त पहले ही पाकिस्तान की जमीन पर 10 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। जिसके बाद एक बार फिर श्रीलंका ने यहां मैच खेला लेकिन इस बार सब सही सलामत घर लौट आए।
आगे पढ़ें
क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका कूल अंदाज भी लोगों के बीच खासा पसंद किया जाता है लेकिन इस बाहुबली क्रिकेटर ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात बोल दी कि आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।