Home Omg Chinese Prisoners Have Facility To Do Online Shopping

यहां जेल में कैदियों को दी जा रही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा, इन चीजों की कर सकेंगे खरीदारी

Ayush Jha
Updated Wed, 19 Jun 2019 04:58 PM IST
विज्ञापन
online shoping on jail
online shoping on jail - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जेल एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग गुनाहों में लिप्त आरोपियों को रखा जाता है। अपराधियों को उनके गुनाह की सजा देने के लिए जेल में रखा जाता है। ऐसे में उन्हे जेल के अंदर कई तरह की बंदिशों में रहना पड़ता है उन्हे कई तरह की चीजे मुहैया कराने की रोक होती है। जेल में रहने की सजा किसी के लिए भी आसान नहीं होती। सजा के तौर पर कैदियों से काम कराये जाते हैं। उन्हें अपनी मर्जी से कुछ करने की छूट नहीं होती।

 
लेकिन क्या आपने कभी जेल में बंद कैदियों के बारे में सोचा है कि वे किस तरह अपनी जरूरत की चीजों की खरीददारी करते हैं। ऐसे में चीन में कैदियों को भी सुविधा मुहैया करवाने के लिहाज से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई हैं। सजा के लिए जेल में रह रहे कैदी भी अब अन्य लोगों की तरह शॉपिंग कर पाएंगे। हां बस वे शॉपिंग के लिए बाहर नहीं जा सकेंगे। बल्कि, वे यह शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से कर पाएंगे। दरअसल, चीन ने अपने देश की जेलों में रह रहे कैदियों को यह सुविधा दी है। इस सुविधा के तहत वहां के कैदी हर महीने 3 हजार तक की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है।
गुआंगडोंग प्रांत की जेल में बंद कैदियों को ही यह खास सुविधा दी जा रही है। दरअसल चीन के गुआंगडोंग की जेल में बंद कैदियों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग शुरू करने के लिए खास प्लेटफॉर्म की शुरूआत की गई है। जिसके जरिए कैदी जेल में ही रहकर इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे। गुलांगडोंग की जेल में प्रशासनिक ब्यूरो के द्वारा जनवरी से अप्रैल महीने के बीच इस खास सुविधा को शुरू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया गया। इस दौरान कैदियों ने 4 लाख रूपए की शॉपिंग की थी जिसमें करीब 13 हज़ार आर्डर बुक किए गए थे। प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इस सुविधा को कैदियों के लिए शुरू कर दिया गया।
जेल में ही एक वार्ड बिल्डिंग में प्रत्येक मंजिल ऑनलाइन शॉपिंग टर्मिनलों से सुसज्जित है, जहां कैदी दैनिक आवश्यकताओं, गैर-खाद्य पदार्थों, सिगरेट और उपहार सहित 68 श्रेणियों में लगभग 200 वस्तुओं का चयन कर खरीदारी कर सकते हैं। इससे पहले कोई भी सामान खरीदने के लिए कैदी अपने हाथ से लिखकर शॉपिंग लिस्ट जेल अधिकारी को देते थे। उसके बाद सामान खरीदकर उस कैदी तक पहुंचाया जाता था, लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे। इससे पहले कोई भी सामान खरीदने के लिए कैदी अपने हाथ से लिखकर शॉपिंग लिस्ट जेल अधिकारी को देते थे। उसके बाद सामान खरीदकर उस कैदी तक पहुंचाया जाता था, लेकिन इसमें कई दिन लग जाते थे। लेकिन इस सुविधा के बाद कैदी  अपना समय बचाने और कई ऑप्शन के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेते है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree