Home Omg Diego Become Father Of 800 Tortoise At Aged 100 Years And Saved His Species

इस कछुए ने प्लेब्वाय बनकर बचाई अपनी प्रजाति, 12 मादाओं के साथ पैदा किए 800 बच्चे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 15 Jan 2020 06:44 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

प्लेब्वाय के आज तक आपने कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या प्लेब्वाय जानवर में भी होते हैं? ये सवाल पढ़कर आप जरूर सोच रहे होंगे भला प्लेब्वाय जैसा कुछ जानवरों में थोड़ी ना होता है। अगर आपकी भी यहीं सोच है तो आपको डिएगो के बारे में पता होना चाहिए...

डिएगो एक गैलापागोस कछुए की कहानी है जो आजकल सोशल मीडिया पर 'प्लेब्वाय' के नाम से खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं, यह एक कछुआ अपने पूरे कुनबे को बचाने वाला साबित हुआ है। इस कछुए ने अपनी पूरी की पूरी प्रजाति (Species) को ही बचा लिया है।
इस कछुए ने अपनी प्रजाति बचाने के लिए एक-दो नहीं कुल 800 बच्चों के जन्म में साथ दिया। इस कछुए की की अभी उम्र 100 साल है और वजन करीब 80 किलो है। डिएगो नामक यह कछुआ चेलोनोएडिस हूडेनसिस प्रजाति का है। करीब 50 साल पहले इस प्रजाति के सिर्फ दो कछुए नर कछुए और 12 मादा कछुए ही बचे थे। यह कछुए प्रशांत महासागर के गालापोगास आइलैंड में एक विशाल जगह पर रहते थे जिससे इनकी आबादी बढ़ने में दिक्कत हो रही थी। अबादी न बढ़ने के कारण यह प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर थी।
ऐसे में इस प्रजाति को बचाने के लिए 1965 में कैप्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम के तहत सभी कछुओं को दक्षिणी कैलिफोर्निया के सांता क्रूज आइलैंड चिड़ियाघर में लाया गया। सीएनएन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जू के डायरेक्टर जॉर्ज कॅरियन ने बताया कि उन्होंने डिएगो पर प्रजाति की जनसंख्या बढ़ाने का भार दिया। इसके बाद 100 साल के डिएगो को 12 मादाओं के साथ छोड़ दिया गया। इन मादाओं के साथ मिलकर डिएगो ने अब अपनी प्रजाति को 2 हजार के पार पहुंचा दिया है। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कछुओं की ये प्रजाति वर्तमान में भी 'इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर' की सूची में संकटग्रस्त प्रजाति के तौर पर शामिल है। अब डिएगो का काम पूरा हो चुका है तो इसी साल मार्च में वह अपने काम से रिटायर हो रहा है और उसे वापस उसके घर भेज दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree