Home Omg Elephant Uprooted Tree In Few Seconds Video Goes Viral On Social Media

चंद सेकेंड में हाथी ने तोड़ दिया विशाल पेड़, वीडियो देख हैरत में पड़ गए लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Tue, 24 Aug 2021 12:50 PM IST
विज्ञापन
Elephant
Elephant - फोटो : Screen shot twitter
विज्ञापन

विस्तार

हाथी भले ही बहुत शांत होता है लेकिन उसे जब गुस्सा आता है तो वह कुछ ही मिनटो में सब कुछ तहस-नहस कर देता है। उनकी ताकत के आगे टिक पाना किसी भी अन्य जीव के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। उनकी ताकत ही उसे जंगल के सभी जानवरों से अलग बनाती है। सोशल मीडिया पर आपने इंसान और हाथी के बीच के मजबूत रिश्ते के बहुत सारे वीडियो देखें होंगे। हाथी के उत्पात मचाते हुए वीडियो भी देखें होंगे। जिन्हें देखकर आपको भलिभांति हाथी की ताकत का अंदाजा हो गया होगा। एक ऐसा ही वीडियो इस समय फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको अंदाजा हो  जाएगा कि हाथी की ताकत के आगे मजबूत से मजबूत चीज में नहीं टिक पाती है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी एक विशाल पेड़ के तने को अपनी सूंड से पकड़कर पेड़ को पूरी ताकत के साथ, जोरो से आगे-पीछे हिलाना शुरु कर देता है। चंद सेकेंड में पेड़ का मोटा तना टूट जाता है और पूरा पेड़ धराशायी हो जाता है। इसके बाद हाथी बड़े आराम से पेड़ की टहनियां और नरम पत्तियां खाने लगता है। इससे पता चलता है कि ये सब हाथी ने अपनी भूख को शांत करने कि लिए किया होगा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रहा है। फिलहाल ये तो नहीं पता कि यह वीडियो कब और कहां का है लेकिन इसे देखकर ही पता चल रहा है कि हाथी कितना बलशाली होता है। इस वीडियो को @zubinashara नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
 
 

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, खेल खत्म'। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ताकत तो देखों पर घमंड नहीं...तो वहीं दूसरे यूजर नें इस पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई। हाथी वैसे तो बहुत ही शांत रहता है और लोग इसे एक सुस्त जानवर मांगते हैं लेकिन अगर ये जंगल में निकल जाए तो कोई भी अन्य जानवर पंगा नहीं लेता।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree