Home Omg Titanic Pocketwatch Fetches Over 12 Crore Rupees At Auction Record Breaking

Titanic: टाइटैनिक के मलबे में मिली थी ये खास चीज, नीलामी में कीमत ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 29 Apr 2024 05:45 PM IST
सार

टाइटैनिक पर सवार सबसे धनी यात्रियों में से एक से जुड़े इतिहास के एक टुकड़े ने नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जॉन जैकब एस्टोर IV की 14 कैरेट सोने की वाल्थम पॉकेट घड़ी शनिवार को £1.17 मिलियन (1.46 मिलियन डॉलर) में बिकी, जो अनुमान से कहीं अधिक है।

विज्ञापन
titanic
titanic - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Titanic Pocketwatch Fetches Over 12 Crore Rupees: टाइटैनिक पर सवार सबसे धनी यात्रियों में से एक से जुड़े इतिहास के एक टुकड़े ने नीलामी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जॉन जैकब एस्टोर IV की 14 कैरेट सोने की वाल्थम पॉकेट घड़ी शनिवार को £1.17 मिलियन (1.46 मिलियन डॉलर) में बिकी, जो अनुमान से कहीं अधिक है। नीलामीकर्ताओं का अनुमान है कि टैक्स और अन्य शुल्कों को लागू करने के बाद यह एक विश्व रिकॉर्ड बना सकता है। इसकी कीमत 12 करोड़ 38 लाख के आसपास आंकी गई है।

इस घड़ी के ऊपर "JJA" लिखा हुआ है, जो एक समय में प्रमुख अमेरिकी व्यवसायी जॉन जैकब एस्टोर की थी। टाइटैनिक पर अपनी मृत्यु के समय एस्टोर 47 वर्ष के थे, जो दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक माने जाते थे। हादसे के वक्त उनकी पत्नी मेडेलीन एक लाइफबोट पर सुरक्षित रूप से सवार हो चुकी हैं, यह सुनिश्चित करने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। अंततः उनकी पत्नी इस विपत्ति से बच गयी थीं। इस बड़ी त्रासदी के एक सप्ताह बाद, एस्टोर का शव बरामद किया गया था। यह घड़ी भी उनके निजी सामानों में से ही मिली थी। नीलामी घर के एक बयान के अनुसार, "कर्नल एस्टोर के परिवार को वापस लौटाए जाने और उनके बेटे द्वारा पहने जाने के बाद घड़ी पूरी तरह से ठीक हो गई।"



Zara Hatke: शेर की तरह दहाड़ती बच्ची की क्यूटनेस के दीवाने हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो

डेविजेस में हुई नीलामी में समुद्री जहाजों से संबंधित 280 से अधिक चीजें प्रदर्शित की गई, जिनमें टाइटैनिक के दुखद इतिहास की दो वस्तुएं भी शामिल थीं। इनमें से एक वायलिन केस था, जो आर्केस्ट्रा लीडर का था। यह 1912 में जहाज डूबने के बाद भी डेक पर बजता रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree