जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी,
तभी पति की भी आंख खुल गयी।
पति - पगला गई हो क्या, सुबह सुबह मेकअप?
पत्नी - चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है...!!!
एक आदमी ने श्मशान घाट पर वाई-फाई सिग्नल मिलते ही
बाजू में खड़े भाई साहब से पूछा - वाई-फाई का पासवर्ड क्या है?
भाई साहब ने जवाब दिया - मैयत में आए तो, कुछ तो शर्म करो!
आदमी - M कैपिटल या स्मॉल...!!!
पप्पू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया...
इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा - आप कितना बड़ा खतरा उठा सकते हैं?
पप्पू - सर अगले जन्म में भी यही पत्नी मांगी है!!
इंटरव्यू वाले ने नौकरी के साथ ही प्रमोशन दे दिया...!!!
शादी से पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया...
'मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है, हमारी शादी नहीं हो सकती।
लड़का टेंशन में आ गया...
तुरंत दूसरा मैसेज आया - सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया।
लड़का फिर टेंशन में आ गया...!!!
आगे पढ़ें
पप्पू ने इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि नौकरी के साथ ही मिल गया प्रमोशन, पढ़िए मजेदार जोक्स