Home Omg Karnataka Police Arrest A Bike Theif Via Olx Ad

फिल्मी स्टाइल में चुराता था बाइक, पुलिस ने भी दिखा दिया सिंघम स्टाइल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 31 Jul 2019 05:08 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। वजह साफ है। चोरों ने चोरी करने के नए-नए फॉर्मूले ईजाद कर लिए हैं। पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात। चोरी करके भाग जाए पर लगे ना हाथ। इसके लिए चोर रोज नए प्रयोग करते हैं लेकिन पुलिस बेचारी वही पुराने तरीकों से चोरों को खोजती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने भी चोरों वाला दिमाग लगाया और चोर को उसी की स्टाइल में रंगे हाथों दबोच लिया। अपनी पुलिस भी सिंघम से प्रेरित हो रही है। मामला कर्नाटक का है। यहां एक चोर एकदम फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया है। पुलिस ने चोर को ना वॉरनिंग दी और न ही रेड मारी बस OLX पर ऐड डाला और चोर को गिरफ्तार कर लिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाइक चोर ऐड डालने वालों से कस्टमर बनकर बात करता और बाइक चुरा लेता था। पुलिस इस चोर को रंगे हाथों पकड़ना चाहती थी। जिस कारण पुलिस ने चोर को ऐड के जरिए अपने जाल में फंसाया। 

बता दें पुलिस इस चोर को पकड़ने के लिए पिछले 3 महीनों से जुटी हुई थी और इसका नाम मोहम्मद सलीम है, जो कि गोविंदपुरा का निवासी है और उसकी दो पत्नियों के चले जाने के बाद से वह अकेला रहता है। सलीम कैब ड्राइवर का काम करता था लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद वह OLX पर टू-व्हीलर्स बेच रहे लोगों को ठगने लगा।  
पुलिस का कहना है कि सलीम को बाइक का शौक था और वह टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक चुराया करता था। पुलिस ने यह भी कहा कि सलीम ने बाजार में कभी भी ऐसी बाइक नहीं बेची, जो भी उसने OLX से चुराई हो। इसके बजाय, उसने इन बाइक्स को स्टंट और रेसिंग करने के लिए इस्तेमाल किया। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि सलीम स्टंट ग्रुप में करता था या फिर खुद अकेला।   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree