Home Omg Know The Ireland Where Not A Single Snake Is Found Due To This Reason

ये है दुनिया का अनोखा देश जहां नहीं पाए जाते एक भी सांप, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 27 Nov 2020 10:35 PM IST
विज्ञापन
CONCEPT
CONCEPT - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

ये बात तो हम सभी जानते है कि दुनिया में हर घटने वाली बात के पीछे कोई कारण जरूर होता है। चाहे वो बात साधारण हो या फिर गंभीर।इन कारण को जानने के लिए लोग काफी उत्साहीत रहते है। फिर भी लोंगो इनका सही जवाब नहीं मिल पाता है। जिसके कारण कई बाते रहस्य ही बनकर रह जाती है।

कहते है कि हमारी दुनिया में प्रकृति से बड़ा कोई जादूगर नहीं होता है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है जो तमाम नियमों को फेल करता नजर आता है। ये बात तो हम सभी जानते है कि बारिश में भारत में ग्रामीण इलाकों में सांप निकलना आम बात है. बाढ़ और जलभराव के कारण कई जगहों पर सांप काटने से मौत की खबरें भी आती रहती हैं. हालांकि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी सांप नहीं है।
आयरलैंड ऐसा ही एक देश है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका के नाम आते हैं. जानिए, क्यों आयरलैंड या इन कई जगहों को सांप-विहीन माना जाता है। आयरलैंड में सांपों के नहीं होने की वजह जानने से पहले आप यहां के बारे में कुछ रोचक बातें भी जान लेते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आयरलैंड में मानव जाति के होने के सबूत 12800 ई.पू. से भी पहले के हैं। इसके अलावा आयरलैंड की एक और खास बात है कि यहां एक ऐसा बार है, जो सन् 900 में खुला था और यह आज भी चल रहा है। इसका नाम 'सीन्स बार (Sean’s Bar)' है।
आयरलैंड के बारे में कहा जाता है कि आज के समय में धरती पर जितने भी ध्रुवीय भालू जीवित हैं, अगर उनके पूर्वजों का पता लगाने की कोशिश करें तो ये सभी आयरलैंड में 50 हजार साल पहले जीवित एक भूरी मादा भालू के बच्चे हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा जहाज 'टाइटैनिक'  जो 14 अप्रैल, 1912 को समुद्र में डूब गया था। इस जहाज को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट शहर में बनाया गया था।
अब आते हैं इस सवाल पर कि आखिर आयरलैंड में सांप क्यों नहीं पाए जाते? दरअसल, इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है। कहा जाता है कि आयरलैंड में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नामक एक संत ने एक साथ पूरे देश के सांपों को घेर लिया और उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेंक दिया। उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर इस काम को पूरा किया था।
हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि आयरलैंड में कभी सांप थे ही नहीं। जीवाश्म अभिलेख विभाग में ऐसा कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, जिससे यह पता चले कि आयरलैंड में कभी सांप थे। आयरलैंड में सांपों के न होने को लेकर यह कहानी भी प्रचलित है कि यहां पहले सांप पाए तो जाते थे, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण वो विलुप्त हो गए। तब से यही मान लिया गया कि ठंड के कारण ही यहां सांप नहीं पाये जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree