Home Omg Know The Story Of Britain Minister Can Present The Budget Even After Drinking Alcohol

ये है दुनिया का अनोखा देश, जहां शराब पीकर बजट पेश कर सकते हैं मंत्री

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 01 Feb 2021 09:39 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आमतौर पर लोगों को अपने घर और परिवार को चलाने के लिए बजट बनाना पड़ता है कि उसे महीने में या साल में कुल कितने पैसों और चीजों की जरूरत है। ठीक उसी तरह अलग-अलग देशों की सरकार भी अपना बजट पेश करती है। इस बजट में मुख्य रूप से सरकार की आमदनी और खर्च का हिसाब-किताब होता है। 

बजट से देश के नागरिकों को कई तरह की उम्मीदें जुड़ी होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां बजट पेश करने वाला मंत्री अगर चाहे तो शराब पीकर भी बजट पेश कर सकता है। आपको ये बात थोड़ी अजीब जरूर लग रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह से सच है।

दरअसल, हम जिस देश के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ब्रिटेन है। इस देश में ऐसा कानून है कि बजट वाले दिन वहां का चांसलर शराब पीकर भी बजट पेश कर सकता है। बता दें कि टेन की संसद में बजट पेश करने वाले मंत्री को चांसलर के तौर पर जाना जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हाउस ऑफ कॉमन्स' (ब्रिटेन की संसद) के नियम पुस्तिका में शराब पीने को लेकर बाकायदा नियम भी बनाया गया है। हालांकि, इसमें इस बात का उल्लेख है कि शराब पीकर बजट पेश करने की इजाजत सिर्फ चांसलर को होती है। बजट वाले दिन को छोड़कर उन्हें भी फिर संसद में शराब पीकर आने की इजाजत नहीं दी मिलती है। वैसे तो ब्रिटेन में यह नियम दशकों से चला आ रहा है, लेकिन आज के समय में लोग इस नियम को बेतुका बताते हैं।
ब्रिटेन में बजट से जुड़ी एक और अजीबोगरीब बात है। यहां बजट पेश करने के लिए 100 सालों तक एक ही ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया गया था। उस ब्रीफकेस को साल 1860 में ब्रिटेन के चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था, जिसमें उन्हें देश का बजट पेश करना था। इस बजट ब्रीफकेस का नाम स्कारलेट था।
चांसलर विलियम द्वारा इस्तेमाल किए जाने के बाद ब्रिटेन में लगातार 100 सालों तक बजट पेश करने के लिए हर चांसलर ने इसी ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया। हालांकि, यह चलन साल 1965 में जाकर तब रुक गया, जब तत्कालीन चांसलर जेम्स कैलेघन ने अपने लिए एक अलग बैग मंगवाया।
इसके बाद साल 1997 में चांसलर गॉर्डन ब्राउन ने भी बजट पेश करने के लिए एक नए बैग की मांग की। बता दें कि साल 2011 में ब्रिटेन के चांसलर जॉर्ज ऑसबॉर्न ने हाउस ऑफ कॉमन्स में बजट पेश करने के लिए उसी 151 साल से ज्यादा पुराने ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था, जिसे 1860 में चांसलर विलियम ग्लैडस्टोन के लिए बनाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree