Home Omg Man From Gonda Found A Unique Way To Save Trees

पेड़ों को बचाने के लिए ये शख्स ले रहा भगवान का सहारा, काटने से डर रहे लोग

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Thu, 19 Dec 2019 04:38 PM IST
विज्ञापन
परागदत्त मिश्र, नगवा ग्राम पंचायत के प्रधान
परागदत्त मिश्र, नगवा ग्राम पंचायत के प्रधान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

आपने पीके फिल्म का वो सीन तो देखा ही होगा जब आमिर खुद को बचाने के लिए मुंह पर भगवान के स्टिकर लगा लेते हैं और मार खाने से बच जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक शख्स कर रहा है लेकिन खुद को बचाने के लिए नहीं बल्कि पेड़ों को बचाने के लिए। 
यूपी के गोंडा का रहने वाला एक शख्स पेड़ों को बचाने के लिए एक नया तरीका लेकर आया है। पेड़ को काटने से बचाने के लिए वो देवी-देवताओं का सहारा ले रहा है। इस शख्स का नाम है परागदत्त मिश्र, जो गोंडा जिले के वजीरगंज विकास खंड की नगवा ग्राम पंचायत के प्रधान हैं।
पड़ों को बचाने के लिए परागदत्त पेड़ों के तनों पर देवी-देवताओं की आकृति या उनसे जुड़े शस्त्र बना कर उस पर सिंदूर पोत देते हैं। इन पर बने देवी-देवताओं के चित्रों के चलते लोग इन्हें काटने से कतराते हैं। इस अनोखे आइडिया की मदद से वो हजारों पेड़ों को कटने से बचा चुके हैं।
परागदत्त का कहना है कि उन्होंने देवताओं को इन पेड़ों का संरक्षक बना दिया है। पेंट करने का पूरा खर्च वो खुद उठाते हैं। इसके लिए वो हमेशा अपनी गाड़ी में पेंट और ब्रश लेकर चलते हैं। एक पेड़ पर चित्र बनाने का खर्च करीब 200 रुपये आता है। 
उन्होंने ये भी बताया कि पिछली बार जब वो अपने गांव के प्रधान बने थे तब, उन्होंने हजारों पेड़ लगवाए थे, मगर लोगों ने उन्हें चोरी-छिपे काट डाला। इस बार ऐसा न हो इसलिए वो ये नई तरकीब निकाल कर लाए हैं, जो काम कर गई। उनकी सफलता को देखते हुए आस-पास के गांव वाले भी इस तरह पेड़ों को बचाने के बारे में सोचने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree