Home Omg Man Locks His Head In A Helmet Cage To Quit Smoking Video Goes Viral

इस शख्स ने धूम्रपान को छोड़ने का निकाला अनोखा जुगाड़, देखिए वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Tue, 11 May 2021 04:31 PM IST
विज्ञापन
शख्स ने अपना सर पिंजड़े से बने हेलमेट में लॉक कर रखा है
शख्स ने अपना सर पिंजड़े से बने हेलमेट में लॉक कर रखा है - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

धूम्रपान बहुत खराब आदत है। भारत का एक बहुत बड़ा तबका इसका शिकार है। धूम्रपान करने से कई गंभीर बीमारियां शरीर के भीतर जन्म लेती हैं। इससे फेफड़ों पर तो नकारात्मक प्रभाव पड़ता ही है, साथ ही साथ शरीर के बाकी हिस्सों में भी कई सारी दिक्कतें आती हैं। इसकी लत इतनी खराब होती है कि कई लोग लाख जतन करने के बाद भी इसे नहीं छोड़ पाते।
 
इसी सिलसिले में इन दिनों इब्राहिम यूसेल की चर्चा खूब हो रही है। इब्राहिम यूसेल काफी लंबे समय से धूम्रपान करते आ रहे थे। इस दौरान इन्होंने धूम्रपान छोड़ने के लिए तमाम तरह के उपायों को अमल में लेकर आए, पर हुआ कुछ नहीं आदत ज्यों की त्यों बनी रही। धूम्रपान यूं ही चालू रहा। अब इब्राहिम ने धूम्रपान को छोड़ने के लिए एक अनोखा उपाय निकाला है। उन्होंने एक खास तरह का हेलमेट डिजाइन किया, जिसे पहनने के बाद वे गलती से भी मुंह में सिगरेट नहीं रख पाते।
 

आपको बता दें कि इब्राहिम जब 16 साल के थे तब से रोजाना 2 पैकेट सिगरेट पीते आ रहें हैं। वहीं हाल ही में कुछ दिनों पहले फेफड़ों के कैंसर के चलते उनके पिता की मृत्यु हुई। इस कारण उन्होंने यह फैसला लिया कि अब वह कभी भी धूम्रपान नहीं करेंगे। अपने परिवार की सेहत और उनके अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया। उनका यह पिंजरा दिन में केवल खाना खाने और पानी पीने के लिए ही खुलता है या जिस वक्त वह सोते हैं। 
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे हजारों लोगों ने देखा है। इब्राहिम यूसेल का धूम्रपान छोड़ने का यह अनोखा जुगाड़ देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree