Home›Omg›
Man Saved Dogs Life By Risking His Life Video Went Viral On Social Media
Viral Video: जान की बाजी लगाकर शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देखकर दिल से करेंगे तारीफ
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 20 Dec 2022 01:01 PM IST
viral video
- फोटो : twitter/@Gulzar_sahab
विस्तार
Man Saves Dog Life: आज के समय में अच्छे लोगों का मिलना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस बात ये इंकार नहीं किया जा सकता कि इंसानियत आज भी जिंदा है। इस बात को सच साबित करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किया बगैर एक मासूम बेजुबान की जान बचाई है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में एक शख्स ने खुद की जान रिस्क में डालकर एक कुत्ते की जान बचाई है। यही कारण है कि लोग इस वीडियो को देखकर शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो में शख्स की बहादुरी लोगों को हैरान कर रही है। आप भी इस खतरनाक वीडियो को देखकर डर जाएंगे, लेकिन शख्स ने हिम्मत रखकर मुसीबत में फंसे कुत्ते की जान बचाई है।
सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान दांव पर लगाकर बांध में फंसे कुत्ते की जान बचाता नजर आ रहा है। कुत्ते की जान बचाने के लिए शख्स स्लाइड पर रस्सी पकड़कर उतर गया और वहां से पानी के बीच फंसे कुत्ते को बाहर लाने की कोशिश करता है।
विज्ञापन
वीडियो के शुरुआत में कुत्ता पानी के बीच एक पौधे के पास फंसा हुआ दिख रहा है। कुत्ता मदद के लिए चिल्लाता है। ऐसे में शख्स उसके लिए फरिश्ता बनकर सामने आया और ढलान से उतरकर उसके पास पहुंचने की कोशिश करता है। ऐसे में कुत्ता भी आगे आने की कोशिश करता है। देखें वीडियो-
आपकी डिग्री सिर्फ़ एक कागज का टुकड़ा है आपकी असली शिक्षा आपके व्यवहार से दिखती है 🙏❤️👏 pic.twitter.com/Ngsc0tqSt8
काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद शख्स आखिरकार कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहता है। वीडियो में शख्स की बहादुरी की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। साथ ही वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट ने शेयर किया है, जिसे अब तक 142 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।