Home Omg Officer Shows Four Year Old Child As 100 Years For Not Giving Bribe

रिश्वत देने से किया मना तो जन्म प्रमाण पत्र में चार साल के बच्चे की उम्र कर दी 104 साल!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 22 Jan 2020 10:42 AM IST
विज्ञापन
corruption
corruption - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार

बाबा नागार्जुन की प्रसिद्ध कविता है, ‘लोकतंत्र के मुंह पर ताला, बैठ गया है अफसर आला, पगलों से पड़ता था पाला, कहीं दाल में पानी पानी, कहीं दाल में काला काला’। इस कविता को बार बार दफनाने की कोशिश होती है लेकिन इसमें इतनी खरी सच्चाई की ताकत है कि जीवित रहती है। इसी कविता को चरितार्थ करता एक मामला सामने आया है।

बरेली के गांव बेला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित रूप से रिश्वत नहीं देने पर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सुशील चंद्र अग्निहोत्री और ग्राम प्रधान प्रवीण मिश्र ने जन्म प्रमाण पर चार साल के बच्चे की उम्र सौ साल दर्ज कर दी।  मामले पर संज्ञान लेते हुए बरेली की एक अदालत ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 

बता दें कि गांव बेला के रहने वाले पवन कुमार ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा कि ग्राम विकास अधिकारी सुशील चंद्र अग्निहोत्री और ग्राम प्रधान प्रवीण मिश्रा की आपस में मित्रता है। दोनों लोग गांव वालों के काम के बदले रिश्वत लेते हैं। पवन ने कहा कि 30 जुलाई 2019 को वो अपने भतीजे शुभ और संकेत के जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए सुशील चंद्र के कार्यालय गए थे।
वहां ग्राम प्रधान पहले से ही मौजूद थे। इन दोनों लोगों ने प्रमाणपत्र बनाने के एवज में पांच सौ रुपये मांगे। पवन ने रकम देने से मना किया तो उसके भतीजे के जन्म का साल 2016 की जगह 1916 कर दिया। शिकायत की तो दोनों लोग गाली गलौज करने लगे। इसके अलावा पवन के भाई का नाम शौचालय लाभार्थी के रूप में दर्ज करने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। न देने पर उसके भाई को सरकारी लाभ देने से वंचित कर दिया।
राशन देने में भी यह लोग मनमानी कर रहे हैं। मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने गए तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद न्यायाधीश मोहम्मद अहमद खां ने थाना अध्यक्ष खुटार को ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree