Home Omg Oh Teri Ki A Guy Travelled All Over The India Without Expend Single Penny

बिना फूटी कौड़ी खर्च किए नाप रहे हैं सारा इंडिया, लिफ्ट लेकर पार किए 8 राज्य

Updated Sun, 08 Oct 2017 03:30 PM IST
विज्ञापन
Ansh Mishra
Ansh Mishra
विज्ञापन

विस्तार

अगर आप एक बार में पूरे इंडिया को नापने का प्लान बनाएंगे तो आपका बजट लाखों में पहुंच जाएगा। फिर इतने लंबी ट्रिप के लिए आपको ढेर सारी बुकिंग का सिर दर्द लेना पड़ेगा। शुरू से लेकर आखिरी तक एंज्वाय कम और टेंशन ज्यादा रहेगी। अब अगर आपको बताए कि एक जनाब पूरे देश का चक्कर बिना एक फूटी कौड़ी खर्च किए और बिना सिर दर्द लिए निपटा रहे हैं तो क्या विश्वास होगा। 

विश्वास हो या न हो, लेकिन ये सच्चाई है। इलाहाबाद के अंश मिश्रा, जो नौकरी के लिए दिल्ली में रह रहे थे। बिना जेब में पैसे रखे लगभग पूरा देश एक ट्रिप में निपटा रहे हैं।  सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने ये सफर लोगों से लिफ्ट मांग कर पूरा कर रहे हैं। करीब ढाई सौ दिनों से वो सफर पर निकले हुए हैं। 

एक अखबार से बातचीत में अंश मिश्रा ने एक किस्से का जिक्र किया। अंश के मुताबिक, वो दिल्ली में नौकरी कर रहे थे तब एक दिन वो एक ढाबे पर बैठे खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई, अंश के मुताबिक गलती कार वाले की थी लेकिन तब भी ट्रक वाले को बातें सुननी पड़ी। अंश जब ट्रक वाले से मिलने गए तो ट्रक ड्राइवर ने कहा कि हम देश-दुनिया के लोगों के लिए अपनी जिंदगी सड़कों पर काट देते हैं लेकिन हमे बदनाम किया जाता है। उसने सवाल उठाया कि शराब तो कार में रखी हुई थी फिर लोग सिर्फ ट्रक वालों को ही गाली क्यों देते हैं। 

इस घटना के बाद अंश ने तय किया कि वो पूरे देश का टूर करेंगे और वो भी बिना पैसों के। वो ये सिद्ध करना चाहते थे कि अगर आप सभ्य हैं तो आपकी मदद हर कोई करेगा। हालांकि अंश काफी हद तक अपने आप को सही साबित कर दिया और 8 राज्यों का ट्रैवल कंपलीट कर चुके हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में वो मध्य प्रदेश में दाखिल हो चुके हैं और 15 अक्टूबर तक दिल्ली पहुंचकर अपनी यात्रा को पूरा कर लेंगे। 

अंश बताते हैं कि उन्होंने अपनी यात्रा इलाहाबाद से शुरू की थी।  पहली लिफ्ट स्कूटी पर ली थी। उसके बाद तो सिलसिला चल निकला बीएमडब्ल्यू से लेकर बैलगाड़ी तक पर लिफ्ट मांग कर बैठ चुके हैं। रेगिस्तान से लेकर 7 स्टार होटल तक में ठहर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि सब कुछ बहुत आसान था, अंश के इस दौरान मुश्किल हालातों का भी सामना करना पड़ा, एक बार वो लगातार 26 घंटों तक भूखे रहे, तो वहीं एक हाइवे पर 9 घंटे तक इंतजार करने के बाद लिफ्ट मिली। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं अपने सफर की पूरी कहानी उस पर डालते रहते हैं। लौटने के बाद अपने एक्सपीरियंस पर एक किताब लिखने की प्लानिंग है।








विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree