Home Omg Oh Teri Ki Man Was Doing Three Government Jobs Simultaneously In Three Districts And Drew Salaries

इस आदमी ने किया बिहार सरकार को बेहाल, 3 जगहों पर सरकारी नौकरी कर रहा था ये 'नटवरलाल'

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 24 Aug 2019 03:02 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

लोग पैसा कमाने के लिए क्या नहीं करते, कुछ कड़ी मेहनत कर दो जून की रोटी इकट्ठा करते हैं तो कुछ शॉर्टकट अपना कर आलीशान जिंदगी बिताते हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है बिहार के सुरेश बाबू ने... जिन्होंने अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल कर तीन-तीन जगह पर सरकारी नौकरी और वहां से भारी-भरकम सैलरी भी उठाई। यहां नौकरियों के लाले पड़ रखे हैं और ये जनाब एक साथ तीन-तीन नौकरी कर रहे हैं। गजब हाल है...

एक साथ तीन जगह नौकरी करना किसी जोखिम से कम नहीं होता क्योंकि आज के समय में जहां लोगों की नौकरी जा रही हैं और तो और सरकारी नौकरी जहां देश में रेगिस्तान में पानी जैसी हो गई है, वहां ये शख्स तीन सरकारी नौकरी कर रहा था। अब दिमाग में सवाल की घंटी तो जरूर बजी होगी कि सरकार क्या घोड़े बेचकर सो रही थी ?

यह घटना हमारे लचीले सिस्टम पर सवाल खड़ी करती है कि कैसे एक आदमी तीन सरकारी नौकरी कर सकता है?  मामला बिहार राज्य का है जहां सुरेश नाम का इंजीनियर न केवल एक साथ तीन-तीन पदों पर कार्य कर रहा था बल्कि संबंधित विभाग से पिछले तीन दशकों से तनख्वाह भी ले रहा था। केवल इतना ही नहीं उसे इन पदों पर समय-समय पर पदोन्नति भी मिलती रही थी। 
 
सुरेश राम एक विभाग में नहीं बल्कि तीन जिलों के अलग-अलग विभागों में नौकरी कर रहा था और हैरानी वाली बात ये है कि ये सिलसिला लगभग पिछले तीस सालों से चला आ रहा है। सुरेश किशनगंज सहित सुपौल और बांका में नौकरी कर रहा था। सुरेश किशनगंज में भवन निर्माण विभाग में बतौर सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत था, तो वहीं सुपौल में जलसंसाधन विभाग पूर्वी तटबंध भीमनगर में कार्यरत है। बांका में सुरेश जलसंसाधन विभाग में अवर प्रमंडल बेलहर में भी यह सहायक अभियन्ता के रूप कार्यरत था।
सुरेश के लिए अफसोस की बात यह थी कि उसकी धोखधड़ी को अत्याधुनिक तकनीक ने पकड़वा दिया। वृहद वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमएस) ने सहायक इंजिनियर के फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और उसकी पोल खुल गई। इस तकनीक में बिहार के सभी सरकारी कर्मचारियों के आधार, जन्मतिथि और पैन के विवरण को भरना होता है। जिसके कारण उसका फर्जीवाड़ा सामने आ गया। सुरेश जो कुछ ही सालों में सेवानिवृत्त होने वाले थे अब फरार हो गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree