Home Omg Oh Teri Ki Most Searched Travel Destination On Google During 2017

छुट्टियां बिताने के लिए इन 10 जगहों को किया गया सबसे ज्यादा गूगल, नहीं गए तो यहां घूम लें

Updated Sun, 17 Dec 2017 05:14 PM IST
विज्ञापन
2017 Travel Destination
2017 Travel Destination
विज्ञापन

विस्तार

गूगल हमारा साथी हो चुका है। कुछ भी पता करना हो तो गूगल से पूछ लेते हैं। बिना शर्म, बिना झिझक कुछ भी, कहीं भी, कैसा भी। बस मन में सवाल आया तो की-बोर्ड पर दौड़ा दी उंगलियां। अब छुट्टियों का सीजन ही ले लो। बजट पड़ोस वाले शहर का न हो लेकिन गूगल पर सर्च की जाती है यूरोप ट्रिप। अगर आप भी गूगल बिरादरी वाले घुमंतू हैं तो आपने भी ये वाले डेस्टिनेशन ढूंढे होंगे और अगर नहीं ढूंढें हैं तो इन जगहों को देखिए, जिनके बारे में पूरे साल लोग गूगल से पूछते पता करते रहे। तो चलिए आपको सैर करा देते हैं इन जगहों की, वो भी बिल्कुल मुफ्त....  

गुलाबी रेत देखकर ये मत सोचें कि यहां किसी तरह के फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया है। नॉर्थ अटलांटिक सागर की ब्रिटीश ओवसीज टेरेटरी है ये, स्कूबा डाइविंग करने वालों के लिए स्वर्ग। लिस्ट में ये जगह 10वें पायदान पर आती है।  

मैक्सिको के करीब, नाइटलाइफ और पार्टी एनिमल्स के लिए शानदार लोकेशन। साथ-सुथरे कैरेबियन नीले सागर पर खिलखिलाती हुई धूप को देखकर, प्रकृति को खुद पर घमंड होने लगता है। प्राचीन मायान साइटों का संरक्षण केंद्र भी है। 

इंडोनेशिया का बालि अपनी तीन चीजों के लिए दुनिया भर में फेमस है। एक तो वहां के खूबसूरत बीच (समुद्र तट), वहां पाई जाने वाली वनस्पति और वहां के खास तरह के जानवर। नंवबर में बालि में एक शानदार वोल्कैन इरप्शन नाम का फेस्टिवल होता है। इसलिए भी लोग इसके बारे में जानने के लिए गूगल करते हैं। 

टर्क्स एंड कैकस आइलैंड ब्रिटीश ओवरसीज टेेरेटरी के अंतर्गत आने वाला एक और शानदार डेस्टिनेशन है। ये इसलिए भी ज्यादा फेमस है क्योंकि यहां पूरे साल हॉलीवुड के कलाकार वैकेशन मनाने के लिए आते जाते रहते हैं। तो लोग इस लोकेशन के साथ हॉलीवुड कलाकार के भी दर्शन कर लेते हैं 

कई सारे आइलैंड से मिलकर बना मालदीव हनीमून कपल्स का पसंदीदा स्पॉट हैं। दर्पण की तरह साफ पानी के करीब आप घंटों यहां बिता सकते हैं। 

इस आइलैंड के एक तरफ कैरिबियन समुद्र है तो दूसरी तरफ अटलांटिक महासागर। ऐसे में हर घुमक्कड़ का दिल इस जगह के बारे में जानने के बाद मचल उठता है। ये जगह वाटर स्पोर्ट्स और लेट नाइट पार्टियों के लिए फेमस है। 

यूनाइटेड स्टेट्स के पहाड़ी रेंज एल्क पर्वतों के बीच एक खूबसूरत सी लोकेशन, ऐस्पेन आपका दिल चुरा लेगी। ये यूएस की सबसे महंगी रियल एस्टेट लोकेशन कही जाती है। यहां पर स्किंइंग का शौक रखने वालों का हुजुम उमड़ा रहता है। 

यूएस की कोस्टल सिटी, यहां समुद्र किनारे रेस्त्राओं की कतारें आपको रोक लेंगी। जहां से बैठकर आप घंटों तक आसमानी तारों को निहार सकते हैं। 

बार्सिलोना दो चीजों के बारे में पूरी दुनिया जानती है। एक वहां का फुटबॉल प्रेम और दूसरा टूरिज्म। स्पेन के बार्सिलोना के रेतीले समुद्री तटों पर मौज मस्ती का हर साधन मिल जाएगा। आप बस कल्पना करके देखें। 

अपनी वाइब्रेंट नाइलाइफ पूरी दुनिया में मशहूर हैं। कहते हैं यहां के कैसिनो, डांस बार और रेस्त्रा 24 घंटे खुले रहते हैं। यहां के बारे में ज्यादा जानना है तो खुद गूगल करें, क्योंकि ये गूगल करने वालों की लिस्ट में पहले से ही नंबर वन है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree