Home Omg Oh Teri Ki Rumour In Canada Justin Trudeau Is Fidel Castro S Son

कनाडा के प्रधानमंत्री भारत क्या आए, उनके देश में तो शुरू हो गई ये अफवाहें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 19 Feb 2018 05:55 PM IST
विज्ञापन
Rumour in canada, justin trudeau is fidel castro's son
विज्ञापन

विस्तार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदेओ अपने परिवार के साथ भारत के दौरे पर क्या आए पीछे से उनके बारे में कई अफवाहें शुरू हो गईं। अफवाहें भी ऐसी कि कनाडा के लोगों का दिमाग चक्करघिन्नी हो गया। जब अफवाहों का सिलसिला नहीं थमा तो कनाडा की सरकार को ही सामने आना पड़ा, और सफाई देनी पड़ी कि ऐसा कोई मामला नहीं है।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है...?? चलिए तो हम बताते हैं पूरा मामला। फिदेल कास्त्रो का नाम तो आपने सुना ही होगा, क्यूबा का वो क्रांतिकारी नेता जो लंबे समय तक देश का राष्ट्राध्यक्ष रहा और पूरी जिंदगी अमेरिका की आंखों में खटकता रहा।

अमेरिका के तमाम राष्ट्रपति लाख जतन के बाद भी इस क्रांतिकारी को हिला नहीं पाए। उन्हीं कास्त्रो के बड़े बेटे डियाज बलार्ट ने इस महीने के शुरू में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद एक सुसाइड नोट सामने आया जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।

क्यूबा की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि बलार्ट ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदेओ उनके छोटे भाई हैं। यह भी बताया गया है कि जस्टिन त्रुदेओ की मां मारग्रेट त्रुदेओ साल 1971 में क्यूबा की यात्रा पर गई थीं वहीं उनकी मुलाकात फिदेल कास्त्रो से हुई।

इस दावे के बाद हर तरफ हलचल मच गई। विदेशी सोशल मीडिया में भी यह खबर जमकर उछली और लोगों ने इस पर जमकर चटखारे लिए। कुछ लोगों ने तो बकायदा फिदेल कास्त्रो की तस्वीर के साथ जस्टिन त्रुदेओ की तस्वीर को जोड़कर यह बताने का प्रयास किया कि दोनों के चेहरे कितने मिलते हैं।

मीडिया के हवाले से बताया गया है कि सुसाइड नोट में कास्त्रो के बेटे ने लिखा है कि, "मेरे पिता हमेशा मेरी तुलना जस्टिन से करते थे, और कनाडा में जस्टिन की सफलता की तुलना में मेरी उपलब्धियों को खारिज करते थे।"

हफ्तेभर तक इस खबर ने बवाल मचा कर रखा। विदेशी मीडिया में इस खबर को लेकर कई स्टोरी की गईं, खैर मामला बढ़ा तो कनाडा की सरकार को सामने आना ही पड़ा। सोमवार को सरकार की ओर से सफाई दी गई कि इस खबर में कोई दम नहीं है, और जिस दौरान जस्टिन त्रुदेओ का जन्म हुआ उससे कई साल पहले तक त्रुदेओ परिवार ने क्यूबा की कोई यात्रा नहीं की थी।

वैसे इस खबर को हवा इसलिए भी मिली क्योंकि जस्टिन त्रुदेओ के पिता पियरे त्रुदेओ और फिदेल कास्त्रो में गहरी मित्रता रही है। ऐसे में लोगों ने इस मुद्दे को भी एकसाथ जोड़ लिया। क्यूबा की मीडिया में यह खबर भी छाई रही कि फिदेल कास्त्रो और जस्टिन त्रुदेओ की मां मारग्रेट त्रुदेओ में भी दोस्ती रही है।

बरहाल कनाडा सरकार ने अब सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई दे दी है। जिसको पश्चिम के कई अखबारों और मीडिया हाउस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree