Home Omg Oh Teri Ki The Reason Behind Why A Sweet Shop In Ajmer Is Called Bhutiya Halwai

भूतिया हलवाई की दुकान, आधी रात में भूत बनाते थे यहां मिठाई

Updated Tue, 21 Nov 2017 08:55 AM IST
विज्ञापन
The reason behind why a Sweet Shop In Ajmer Is Called ‘Bhutiya Halwai’
विज्ञापन

विस्तार

भूत होते हैं या नहीं ये बात तो समझ के परे है। कुछ लोग भगवान से ज्यादा भूत को मानते हैं, वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास का नाम देते हैं। लेकिन अंग्रेजों के जमाने की एक दुकान का नाम है "भूतिया हलवाई"। उस समय के लोग कहते थे कि इस दुकान में रात को भूत मिठाई बनाते हैं। ये दुकान अजमेर में है। अंग्रेज भी बड़े चाव से इन मिठाइयों को खाते थे।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार अपने दुकान का नाम भी थोड़ा अलग रखते हैं। उन्हें लुभाने के लिए हर एक तरीका आजमाते हैं। लेकिन इस दुकान के नाम के पीछे एक बड़ा किस्सा है। जिसे हर कोई जानना चाहेगा। 1933 में चचा मूलचंद गुप्ता ने अजमेर स्थित अलवर गेट के पास ये दुकान खोली थी। उनके गुजर जाने के बाद इस दुकान को उनके बेटे और पोते मिलकर चलाते हैं। ये दुकान आज भी इसी नाम से चलती है। इसके पीछे का कारण भी जान लीजिए। 

जब चचा ने दुकान खोली उस वक्त आस-पास वहां कोई शॉप नहीं थी। लोग कहते थे कि रात में इस इलाके में भूतों का डेरा रहता है। वहां से थोड़ी दूर स्थित कई दुकानें भी सूरज ढलते ही बंद हो जाती थीं।जबकि लाला मूलचंद अपनी दुकान बंद करने की बजाय रात भर उसे खुली रखते थे और वहां मिठाइयां बनती रहती थीं। अगले दिन जब ग्राहक आते थे तब ये दुकान लजीज मिठाइयों और पकवानों से भरी होती थी। चूंकि मूलचंद चचा रात भर काम करते थे, इसलिए लोग उन्हें भूतिया हलवाई कहने लगे। 

मूलचंद चचा तो चल पड़े लेकिन उनकी ये दुकान आज भी इसी नाम से दौड़ रही है। बाद में 'भूतिया हलवाई' के नाम से अजमेर में ये ब्रांड बन गया। यहां आने वाला हर ग्राहक गोंद के लड्डू बिना खाए नहीं जाता है। लस्सी, मलाई वाला दूध, गोंद के लड्डू यहां के प्रसिद्ध व्यंजन हैं। बिना इनका स्वाद चखे कोई नहीं जाता। 

topyaps

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree