Home Omg Oh Teri Ki Top 10 Cars Depending On Indian Roads Condition

इंडियन रोड के लिए टॉप-10 कारें

Updated Tue, 24 Jan 2017 07:17 PM IST
विज्ञापन
verna 1
verna 1
विज्ञापन

विस्तार

हमारे यहां लोग कुछ करें चाहे नहीं, लेकिन कार में घूमने का खूब शौक रखते हैं.. जिनके पास भी थोड़ा ठीक-ठाक पैसा हो। हमें उस टाइप का कोई शौक तो नहीं है। लेकिन जानकारी जुटाने में हम माहिर हैं। इसीलिए आज हम एक नया ज्ञान लाए हैं। काहे कि लोग कार खरीदने से पहले बहुत कंफ्यूज़ रहते हैं। तो उन सब का कंफ्यूजन अब खत्म करते हैं। अब चलाना तो इंडिया में ही है। कार खरीद के अमेरिका तो नहीं चले जाओगे! तो इसीलिए ये वाला लिस्ट..

लिस्ट और भी हो सकते हैं। बट..बट, डिपेन्डिंग ऑन योर औकात..!! इसका गलत मतलब न निकलें। औकात मीन्स आप समझ ही रहे हैं। हम अपने टाइप के लोगों की बात कर रहे हैं।

10. हुंडई वरना (Hyundai Verna)

verna

हुंडई वरना, हुंडई कम्पनी की कार है। कार में भी कौन-सा मॉडल तो इसको सिडान बोलते हैं। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों टाइप की कारें मार्केट में हैं। पहले पेट्रोल वाला मॉडल आता था। लेकिन बाद में डीज़ल भी शुरू कर दिया गया। माइलेज के मामले में देखें तो पेट्रोल में 17-18 किमी/लीटर का माइलेज है। वहीं डीजल में 22किमी/लीटर से ऊपर का माइलेज है।
 

09. शेवरोले बीट (Chevrolet Beat)

Beat

अब ये न पूछियेगा कि 'Chevrolet' को शेवरोले क्यों पढ़ रहे हैं। जो सही है वो जानिए। अब मुद्दे की बात। एकदम मस्त गाड़ी है। 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं। मतलब दिखता छोटा है बाहर से, लेकिन अंदर काफी जगह होती है। दिखने में भी स्टाइलिश होता है। एक और अच्छी बात इसमें कलर ऑप्शन मार्केट में बहुत मिल जाता है। डीजल, पेट्रोल मॉडल तो मिलता ही है। एक स्पेशल एलपीजी मॉडल भी है। एलपीजी, वही जो घर में आप गैस चूल्हा जलाते हैं। माइलेज़ देखना है तो 25 किमी/लीटर का एवरेज माइलेज़ मिल जाता है।
 

08. टाटा नैनो  (Tata Nano)

Nano

टाटा नैनो जब मार्केट में आने वाला था, तब लोग खूब कूदे थे। अब तो हम भी कार खरीदेंगे। क्यों भैया! क्योंकि कार की कीमत 1 लाख होगी। कार आई लोग खरीदने गए। कीमत थोड़ी ज्यादा लग गई। और कार देखने में थोड़ी हल्की लगी। फिर वो जो हव्वा बना था, वो अब कम हो गया था। लेकिन आपको बता दें। जितनी बेकार आप इसे समझ रहे हैं उतनी ये है नहीं। इस टाइम इंडिया में जितनी भी कारें चलती हैं उनमें सबसे कम कार्बन डायऑक्साइड यही गाड़ी छोड़ती है। जो कि पॉल्यूशन का सबसे बड़ा कारण है। और माइलेज़ में इसका कोई तोड़ नहीं है। 25 किमी/लीटर से ज्यादा। और क्या चहिए?
 

07. टाटा इंडिका (Tata Indica)

Indica

मुझे याद है कोई दसवीं क्लास में होऊंगा। उस टाइम एक नया फैशन चला था। बारात में लड़के की गाड़ी कौन सी होगी! तो भैया, एक काम करो इंडिका बुक कर लो। इसके बाद तो जैसे मार्केट में इंडिका की बाढ़ आ गयी थी। टाटा की सिगनेचर कार हो गई थी एक टाइम में। इस रेंज की जितनी भी कारें हैं, मतलब ये कॉम्पैक्ट सीडान क्लास की जितनी भी कारें हैं उनमें इस गाड़ी के माइलेज़ का कोई जोड़ नहीं है। मतलब इतनी भारी कार उसके बाद भी 25 किमी/लीटर तक माइलेज़। और हां, कम्फर्ट के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है।
 

06. हुंडई आई-10 (Hyundai i10)

I-10

अगर मैं अपने से जोडूं इस कार को तो मैं तब 11वीं में गया था। गांव में दसवीं तक ही क्लास तो इसके आगे पढ़ने के लिए चले गए गिरीडीह, वहीं वासेपुर के बगल में। जब 12वीं में पहुंचे तो एकदम डिजाइन से 'i' अलग और 10 अलग लिखा देखे तो मन को भा गया था। ऊपर से टीवी पर शाहरुख खान का प्रचार। तभी सोचे थे साला कार ख़रीदना है तो यही। अपनी क्लास में ये सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। अपनी क्लास मतलब इसको 'हैचबैक' मॉडल बोलते हैं। पहले पेट्रोल में आया फिर बाद में डीजल मॉडल भी आ गया। सिटी में 14 का माइलेज़ और हाइवे पर 19 तक माइलेज़। सबसे मस्त बात मेंटेनेंस बिलकुल कम।
 

05. महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero)

Bolero

महिंद्रा बोलेरो नाम सुनते ही दिमाग में एक ही बात आती है। वो है एक गाड़ी, दम-खम से भरी। बिल्कुल अपनी तरह रफ़ एंड टफ। खेतों में उतार दो, तो हल लगा के खींच दे, इतना दम। शीशे ऊपर चढ़ा के ए.सी ऑन कर लो तो फिर रईसी की रईसी। बोलेरो को इंडिया में बिकने वाले एस.यू.वी में से सबसे बेहतरीन माना गया है हर मामले में। एवरेज बजट में इंडिया में एस.यू.वी गाड़ियों में इसका कोई जोड़ नहीं है।
 

04. मारुती वैगनआर (Maruti WagonR)

wagon-r

मेरे हिसाब से ये एक शहरी गाड़ी है। क्यों? क्योंकि मेरे लिए शहर से मतलब उस जगह से है जहां लोग 5 दिन काम करते हैं। घर से ऑफिस, ऑफिस से घर। और बाकी के दो दिन में कहीं एक दिन पार्टी और एक दिन कहीं आस-पास घूम लिए। फैमिली के साथ। और छोटी फैमिली। ये गाड़ी इस मामले में इसमें फिट बैठती है। लुक सुंदर, बहुत ज्यादा कीमत नहीं। माइलेज़ अच्छा, मेंटेनेंस भी ज्यादा नहीं। दिल्ली जैसी जगह में एक और फायदा इनबिल्ट CNG फिटेड, तो टेंशन नहीं। स्पेस भी पर्याप्त। अच्छा, आज की तारीख में अगर दिल्ली में जितने भी नए कैब दिखेंगे सब के सब वैगनआर। वजह? फायदा।
 

03. मारुती स्विफ्ट डिज़ायर (Swift Dzire)

Swift-Dzire

2012 में कार ऑफ़ द ईयर। एक गाड़ी आती थी पहले पता नहीं आपको याद हो या न हो 'इस्टीम'। एकदम लम्बी-सी कार। वैसे तो इस्टीम काफी पहले ही मार्केट में ढीली पड़ गयी थी। लेकिन ये गाड़ी जैसे ही आई, इसने इस्टीम के पूरे मार्केट को अपने नाम कर लिया। वजहें? गाड़ी में लग्ज़री टाइप की फीलिंग। साथ में कीमत बहुत ज्यादा नहीं। स्पेस काफी अच्छा। कहीं जाना हो तो सामान रखने के लिए भी बहुत जगह। एक और ख़ास बात। ABS सिस्टम के साथ है ये। ABS क्या होता है? एंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम। इससे होता ये है कि जब आप ब्रेक लगाते हुए गाड़ी को कहीं मोड़ते हैं तो इससे गाड़ी स्किट करने का डर कम हो जाता है। साथ ही स्लिपरी रोड से बचाने के लिए भी इसमें अलग से व्यवस्था दी गई है।
 

02. मारुती स्विफ्ट (Maruti Swift)

swift

जब पहली बार देखा था इस कार को तो एक बात कही थी दोस्त से - एकदम मस्त कार है भाई। कीमत डिज़ायर मॉडल से बहुत कम। औकात में बहुत पीछे नहीं। माइलेज़ पेट्रोल में 18 तक और डीज़ल में 22 तक। सबसे अच्छी बात ट्यूबलेस में भी मिल जाती है। शहरों में घूमने के लिए बेहतरीन क्योंकि गाड़ी ज्यादा लम्बी नहीं तो कम स्पेस में भी फिट हो जाती है। बिजी मार्केट में खटाक से घुमाओ और भगाओ। वैसे आई तो थी आई-10 से पहले लेकिन जब ध्यान से देखा तो पता चला वो आई-10 का नशा नहीं, शाहरुख खान का नशा था।
 

01. मारुती अल्टो (Maruti Alto)

Alto

एक बार खरीदो सालों-साल चले वाला हिसाब है। अगर कहीं शहर में रहते हैं और ट्रैफिक की प्रॉब्लम होती हो तो यही रखिए। दन्न से घूम जाता है। काहे कि टर्निंग रेडियस बेहद ही कम होता है इसका।

हो सकता है लिस्ट बनाने बैठें तो बहुत-सी गाड़ियां और जुड़ जाएंगी। लेकिन ये एक ख़ास बजट के अंदर की बात की है। दूसरी बात ये कि जो गाड़ियां मार्केट में बिल्कुल ही नई हैं उनकी बात नहीं की है क्योंकि हम कंपनी का पी.आर. बढ़ाने के लिए नहीं बैठे हैं। हमें जो व्यावहारिक लगा उसी की चर्चा की है।  

 

Firkee.in असली मज़ा, सब मिलेगा यहीं! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree