Home Omg Pink Shade In Sky Due To Eruption Of Tonga Volcano Pictures Going Viral On Social Media

Pink Sky: यहां अचानक आसमान हो गया गुलाबी, हैरत में पड़े लोग, जानिए इसके पीछे की वजह

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 17 Jul 2022 03:22 PM IST
विज्ञापन
pink sky
pink sky - फोटो : instagram/flyonthewallimages
विज्ञापन

विस्तार

आमतौर पर आपने आसमान का रंग नीला या सफेद ही देखा होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीरों में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इन तस्वीरों में आसमान गुलाबी रंग का दिखाई दे रहा है। इस घटना को देखकर हर कोई दंग है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आसमान का रंग टोंगा ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से बदला है। असल में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद हवा में सल्फेट पार्टिकल्स, समुद्री नमक और वाटर वेपर से बने एरोसोल घूमते हैं, जो सूरज की रोशनी को झुकाते और बिखेरते हैं। यही वजह है कि आकाश में गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग के साथ चमक पैदा होती है। ये नजारा वाकई में देखने लायक होता है। इन तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें ये खूबसूरत नजारा अंटार्कटिका के आसमान में देखने को मिला।  

ये खूबसूरत तस्वीरें अंटार्कटिका न्यूजीलैंड के साइंस टेक्नीशियन स्टुअर्ट शॉ ने ली हैं, जो स्कॉट बेस पर सर्दियों के लिए तैनात थे। तस्वीर को स्टुअर्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं। इस गुलाबी आसमान वाली तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया- 'मानो या न मानो, इन शॉट्स को एडिट नहीं किया गया है। ये अविश्वसनीय है।' 
 
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि जब ये नजारा देखने को मिला हो, इससे पहले भी चीन के झोउशान शहर का आसमान सुर्ख लाल रंग का दिखाई दिया था।
 
इसके अलावा, हाल ही में अमेरिका के दक्षिण डकोटा के सियोक्स फॉल्स (Sioux Falls) में भी इसी तरह आसमान का रंग अचानक हरा दिखाई देने लगा था। लोग इस तरह के नजारे को खूब पसंद करते हैं। 

 

 
गुलाबी आसमान की फोटोज को सोशल मीडिया पर देखकर लोग बेहद आश्चर्यचकित हैं। लुभावने तारे, गुलाबी आसमान और पूरे आकाश में मिल्की वे साफ-साफ फैलती हुई सबके मन को लुभा रही है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree