Home Omg Scotland Student Converting 35 Year Old Campervan Into Her New Home

लड़की ने घर का किराया बचाने का अनोखा तरीका निकाला, खबर पढ़ आप भी कहेंगे क्या जुगाड़ है भई!

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 12 Jan 2020 02:13 PM IST
विज्ञापन
scotland student convert van into home
scotland student convert van into home - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

कोई भी छात्र जब घर से बाहर आता है तो उसे सबसे ज्यादा चिंता होती है घर ढूंढने की, कभी कभार ऐसा लगता है कि ये खर्चे बेकार में ही हो रहे है। घर से पैसे आते ही सबसे पहली टेंशन घर का किराया ही तो होता, ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड की रहने वाली 25 वर्षीय कैटलिन मॉने के साथ भी होता था। वह कमरे के किराये और बिल से परेशान हो गई थीं, इसलिए उन्होंने इसे बचाने का एक बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया, जिसके बारे में जानकर आप भी यहीं कहेंगे भई क्या जुगाड़ है यार!

दरअसल, कैटलिन पेस्ले शहर में रहती हैं। उनका कहना है कि वह सारा दिन कॉलेज और बाकी कामों के लिए घर से बाहर ही रहती हैं। ऐसे में उनके कमरे के किराये और बिल के 23 हजार रुपये बेकार ही जा रहे थे, क्योंकि वह सिर्फ सोने के लिए ही घर पर आती थीं। इसके बाद उन्होंने एक 35 साल पुरानी वैन को ही अपना चलता-फिरता घर बना लिया।    
कैटलिन बताती हैं कि उन्हें वैन को चलता-फिरता घर बनाने का आइडिया अपने एक दोस्त से मिला। वह हमेशा उससे वैन में रहने के बारे में बातें करती थीं। वह कहती हैं कि अब वो इस वैन में एक छोटा सा किचन भी फिट करेंगी, ताकि खाना बना सकें। 
 
कैटलिन अपने वैन के बारे में बताते हुए कहती हैं कि वो पिछले साल अगस्त में अपने पालतू कुत्ते के साथ दो हफ्तों के लिए नीदरलैंड्स गई थीं। इस दौरान रास्ते में एक बार भी गाड़ी खराब नहीं हुई। वह अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इसी वैन से स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और यूरोप घूमना चाहती हैं। 
कैटलिन डिजिटल एडिटिंग के पेशे से जुड़ी हैं। वह अपने सफर की एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाना चाहती हैं। वह बताती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रेयान को इस वैन में जिंदगी बिताने में कोई परेशानी नहीं है। उनका ब्वॉयफ्रेंड भी उनकी तरह घूमने का शौकीन है। कैटलिन का कहना है कि रेयान के साथ उनका सफर काफी अच्छा बीतेगा।   
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree