Home Omg Social Media Fraud Alert Cheating Case Happen In Uttar Pradesh

इंजीनियर को विदेशी युवती से दोस्ती पड़ी भारी, मौका मिलते ही 48,500 रुपये की चपत मारी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 24 Sep 2019 11:41 AM IST
विज्ञापन
fraud
fraud - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर आए दिन हमारे सामने धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अनजाने लोगों को दोस्त बनाना आपको मंहगा पड़ जाता है। ऐसी ही एक घटना यूपी के गोरखपुर में घटी यहां एक इंजीनियर ने फेसबुक पर विदेशी महिला की अच्छी-खासी प्रोफाइल देखकर रीक्वेस्ट स्वीकार कर लेना और बिना सोचे-समझे बातचीत करना लगे।
फेसबुक के जरिए पहले तो दोस्ती हुई और फिर बातचीत करके युवती के माध्यम से जालसाजों ने शहर के एक इंजीनियर को मूर्ख बनाकर 48 हजार पांच सौ रुपये हड़प लिए और वह देखता रह गया।युवती ने खुद को एक अमेरिकी कंपनी का एचआर बताकर फेसबुक पर युवक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। युवक ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसे पता चला कि यह पूरा खेल मुंबई के एक गिरोह की जालसाजी है।

थाने में दर्ज केस के मुताबिक अगस्त के पहले सप्ताह में युवक के फेसबुक एकाउंट पर अमांडा क्लिफ्टन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। प्रोफाइल में एरिजोना सिटी, अमेरिका का पता लिखा हुआ था, इसलिए युवक ने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए बातचीत होने लगी और व्हाट्सएप कॉल भी आने लगे। बातचीत में युवती ने बताया कि एक सप्ताह में मीटिंग और नौकरी के लिए आवेदन किए लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए वह मुंबई आने वाली है।

इसी दौरान युवती ने यह भी बताया कि मीटिंग के बाद वह लखनऊ आएगी। युवक द्वारा नौकरी की इच्छा जाहिर करने पर उसने सहायक इंजीनियर पद पर नियुक्त करने का भी भरोसा दिया था। इसके पांच दिन बाद युवती ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट पर फंसा हुआ बताकर खाते में युवक से 48500 रुपये मंगाए और वादा किया कि वह लखनऊ में मिलकर पैसे लौटा देगी। युवती ने इंजीनियर को बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर है और उसे इम्रीग्रेशन डिपार्टमेंट से क्लियरेंस नहीं मिल रहा है। उसके पास यूएस डॉलर हैं। क्लियरेंस के लिए भारतीय मुद्रा की जरूरत है।

झांसे में आकर इंजीनियर ने युवती के कहने पर पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली परमिंदर कुमारी के खाते में रुपये भेज दिए। अगले दिन फोन कर युवती ने 7500 रुपये और मांगे। इसके बाद ही इंजीनियर को संदेह हो गया। वह शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचा और इसकी जानकारी दी। एसएसपी के आदेश पर साइबर सेल ने जांच की तो पूरा खेल सामने आ गया।एसएसपी के आदेश पर शाहपुर पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के गुरुनानक नगर निवासी परमिंदर कुमारी के खिलाफ जालसाजी, रुपये हड़पने और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree