Home Omg Social Media People Enjoy Paytm Phonepe Conversation On Twitter

फोन पे और पेटीएम के बीच छिड़ी डिजिटल जंग तो सोशल मीडिया पर लोगों ने ले ली मौज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 08 Mar 2020 04:05 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

यस बैंक पर रिजर्व बैंक ने 5 मार्च को नकेल कसते हुए बैंक का कामकाज अपने हाथ में ले लिया, बैंक पर आए इस संकट से आम खाता धारकों के साथ-साथ डिजिटल वॉलेट फोन पे समेत फ्लिपकार्ट और स्वीगी जैसे एप पर भी पड़ी है। जिस कारण 6 मार्च के दिन फोन पे ऐप यूजर्स को बढ़ी परेशानी हुई, पैसे न तो जा रहे थे और न ही आ रहे थे।

अब आपके मन में सवाल की घंटी तो जरूर बज रही होगी कि फोन पे का यस बैंक से क्या कन्नेक्शन है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन पे अपनी बैंकिंग सेवाओं के लिए यस बैंक का प्रयोग करता था। यही कारण है कि यस बैंक पर लगी बंदिशों की वजह से फोन पे एप के ग्राहक भी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे में फोन पे की राइवल यानी प्रतिद्वंद्वी कंपनी पेटीएम ने भी एक ट्वीट कर मौज लेते हुए मदद की पेशकश की, पेटीएम ने फोन पे को टैग करके लिखा कि आपका पेटीएम पेमेंट बैंक के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर स्वागत है और यह आपके बिजनेस संभालने के लिए काफी है। 
 
पेटीएम के इस ट्वीट पर फोनपे ने क्रिकेट स्टाइल में जवाब देते हुए पेटीएम की बोलती बंद कर दी, फोनपे ने तीखे अंदाज में लिखा- प्रिय पेटीएम बैंक, यदि आपका यूपीआई प्लेटफॉर्म इतना ही अच्छा होता तो हम खुद ही आपसे कह देते, संकट की घड़ी में अपने साथियों से अलग होने की तेजी भी किस काम की है। फॉर्म टेंपररी है, लेकिन क्लास परमानेंट। 
 
ट्विटर हो रही है दो दिग्गज डिजिटल पेंमेंट कंपनियों की यह बातचीत पसंद आई लेकिन फोन पे के जवाब को ज्यादा सराहना मिली, खबर लिखने तक पेटीएम के ट्वीट को 300 रिट्वीट और 1600 से ज्यादा लाइक मिले। वहीं फोन पे के ट्वीट को 694 बार रिट्वीट किया गया और 3100 लाइक मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree