Home Omg Software Engineer Earns Rs 50 Lakh But Doesnt Have A Girlfriend

Viral: लाखों रुपये कमाने के बाद भी नहीं है कोई गर्लफ्रेंड, इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 24 Apr 2023 01:26 PM IST
सार

हाल ही में सोशल मीडिया पर 24 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पोस्ट सामने आया है। पोस्ट के मुताबिक, करीब हर महीने 5 लाख रुपये कमाने के बाद भी यह इंजीनियर अकेलेपन से जूझ रहा है।

विज्ञापन
लाखों रुपये कमाने का बाद भी नहीं है कोई गर्लफ्रेंड
लाखों रुपये कमाने का बाद भी नहीं है कोई गर्लफ्रेंड - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

No Girlfriend Even After Earning Lakhs Of Rupees: पैसे से इंसान कुछ भी खरीद सकता, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या पैसों से खुशियां भी खरीदी जा सकती हैं? दुनियाभर में इस तरह के कई उदाहरण हैं, जिनके जरिए इस बात को समझा जा सकता है कि पैसा केवल हमारे भौतिक सुख सुविधाओं के लिए जरूरी है, लेकिन जहां बात आती है मानसिक सुख और आत्मा के संतोष की, तो वहां पैसा काम नहीं आता है। यह इंसान के व्यक्तित्व और उसके जीवन जीने के तरीके से ही मिल पाता है। इस बात का ताजा उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोशल मीडिया पर 24 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पोस्ट इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट के मुताबिक, करीब हर महीने 5 लाख रुपये कमाने के बाद भी यह इंजीनियर अकेलेपन से जूझ रहा है। शख्स ने अपने दिल की बात Grapevine App पर लोगों के सामने पेश की, जिसका स्क्रीनशॉट अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है।



लाखों रुपसे कमाने के बाद भी है अकेलापन
इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लिखा है, ' वह जीवन में अजीबोगरीब स्थिति में है। वह 24 साल का है और 2.9 साल के एक्सपीरियंस के साथ वह बेंगलुरु स्थित एक FAANG कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता है। शख्स के पास 58 लाख रुपये सालाना का पैकेज है, जो एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए काफी है, लेकिन फिर भी वह अपने जीवन में परेशानी और अकेलेपन से जूझ रहा है। उसके पास समय बिताने के लिए कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है। उसके अन्य सभी साथी अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त रहते हैं। इतना ही नहीं शख्स को अपनी वर्क लाइफ भी बोरिंग लगने लगी है, क्योंकि वह अपने करियर की शुरुआत से एक ही कंपनी में काम कर रहा है। ऐसे में वह हर दिन एक ही तरह का काम करता है। अपनी सारी समस्याएं बताते हुए शख्स ने लोगों से सलाह मांगी है कि वह अपने जीवन को और अधिक रोचक बनाने के लिए क्या कर सकता है। इसके साथ ही उसने लिखा कि ''कृपया 'जिम जाओ' नहीं कहना, क्योंकि मैं जिम जा चुका हूं।''

ट्विटर पर इस पोस्ट को Sukhada नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस पोस्ट पर अब तक करीब 4 लाख 80 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree