Home Omg Trending News Bakery Made A Wonderful Offer For The Orphan Children

Trending News: अनाथ बच्चों के लिए बेकरी वाले ने दिया कमाल का ऑफर, लोगों ने की जमकर तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 15 Aug 2022 04:47 PM IST
विज्ञापन
viral post
viral post - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Trending News: छल-कपट की इस दुनिया में बेहद कम लोग ऐसे हैं, जो आज भी निस्वार्थ भाव से दूसरों के लिए कुछ करते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता।आपने अक्सर देखा होगा कि दुकानों के आप पास कुछ अनाथ बच्चे खाने की आस में बैठे रहते हैं, लेकिन शायद ही कोई दुकानदार होता है, जो इन बच्चों को खाना खिलाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है कि आप भी यह देखकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक दुकानदार ने अपनी दुकान में कुछ बच्चों के लिए सब फ्री कर दिया है। दरअसल, ये एक बेकरी की दुकान है, जिसमें अनाथ बच्चों के लिए केक मुफ्त कर दिया गया है। दुकान पर एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है, 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए सबकुछ मुफ्त है। 

इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि डिस्प्ले काउंटर में रखे कई केक रखे हुए हैं, जबकि कांच के डिब्बे में एक नोट चिपका हुआ है। इस नोट में लिखा है, 'फ्री! फ्री! फ्री! जिन बच्चों के मम्मी या पापा नहीं है, 0 से 14 वर्ष तक केक फ्री-फ्री।'
 
बता दें, ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएएस अधिकारी @AwanishSharan ने खुद अपने अकाउंट से शेयर की है, इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'दुकान के मालिक के लिए प्यार और सम्मान।' लोग इस तस्वीर को देखकर काफी तारीफ कर रहे हैं। 


 
साथ ही यूजर्स ने इस पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं लोगों के कमेंट्स का जवाब देते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा कि ये हलवाई की दुकान उत्तर प्रदेश के देवरिया में है। लोगों का कहना है कि ऐसी बहुत कम ही देखने को मिलता है। 
 
बता दें इस पोस्ट को अब तक 27 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही 2 हजार से अधिक रीट्वीट भी मिले हैं। लोग इस बेकरी मालिक की इस पहल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree