कोरोना आने के बाद हमारी जिंदगी में सब न्यू नॉर्मल हो चुका है। कई चीजे बदल गई है जैसे क्लासेस ऑनलाइन हो गई और ऑफिस का काम घर से होने लगा! ऐसा ही कुछ शादियों में देखने को मिला जहां बीते दिनों दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट में सात फेरे लेते दिखे तो कहीं लोगों ने अपनी शादी भी ऑनलाइन ही कर ली।
ऐसा ही कुछ इन दिनो शादी के निमंत्रण कार्ड पर भी देखने को मिल रहा है। मामला तमिलनाडु के मदुरै का है जहां एक परिवार ने वेडिंग कार्ड पर Google Pay और Phone Pe के QR Code छपवाकर बेटी की शादी में शामिल मेहमानों और महामारी के कारण शादी में ना आने वालों को शगुन देने का एक आसान विकल्प दिया।
इस अनोखे आमंत्रण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी समारोह के मेजबानों को नकद उपहार देने की संस्कृति तमिलनाडु में प्रचलित है।
बीते साल कोरोना वायरस महामारी के चलते शादी या किसी फंक्शन को ऑनलाइन करने से लेकर टेक्नॉलॉजी की मदद से कई नए-नए आइडिया लोग अपना रहे हैं। पिछले महीने एक नवविवाहित जोड़े ने अपने उन रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर शादी की दावत का खाना डिलीवर कराया था, जिन्होंने उनकी शादी को ऑनलाइन देखा था।
आगे पढ़ें
शादी में ना आने वालों से शगुन लेने के लिए फैमली ने छपवाया ऐसा कार्ड, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये यूनिक आइडिया