Home Omg Viral Video Mumbai Police Listening Kesariya Song Road Side Marine Drive

Viral Video: लड़के ने पुलिस को गिटार बजाकर सुनाया 'केसरिया' सॉन्ग, वीडियो देखकर करेंगे तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 27 Dec 2022 03:53 PM IST
विज्ञापन
लड़के ने पुलिसवालों को सुनाया गाना
लड़के ने पुलिसवालों को सुनाया गाना - फोटो : instagram/shi.vxm
विज्ञापन

विस्तार

Mumbai Police Video: पुलिस का काम जनता की रक्षा करना होता है, लेकिन इसके बाद भी लोग पुलिस को देखकर टेंशन में आ जाते हैं। समाज में पुलिस के लिए बेहद सख्त व कड़क मिजाज छवी बनी हुई है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, ये वीडियो मुंबई के मरीन ड्राइव की बताई जा रही है, जहां पर दो पुलिस वाले सड़क किनारे खड़े होकर गिटार बजाते लड़के का गाना सुन रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दो पुलिस वाले बाइक पर बैठकर गस्त के लिए निकले थे, तभी कुछ युवकों को उन्होंने सड़क किनारे घूमते हुए देखा। ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोककर गिटार बजाने को कहा, जिस पर लड़का गिटार बजाकर अपनी सुरीली आवाज में गाना गाने लगता है। इस दौरान लड़का 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाना गा रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो पुलिस अधिकारियों के सामने एक युवक 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाना गा रहा है। ये वीडियो शिव नाम के आर्टिस्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। 

क्लिप में दो पुलिसकर्मियों के सामने सड़क किनारे बैठकर लड़के ने बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया। युवक ने अपनी सुरीली आवाज में गिटार पर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का पॉपुलर गाना 'केसरिया' गाना गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों का मन मंत्रमुग्ध हो गया। 
देखें वीडियो-


इस दौरान पुलिस वालों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखने को मिल रही है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ये कमाल का परफॉर्मेंस साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर रिकॉर्ड किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत रहा है। 

वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 796 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही 143 हजार से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree