इस दुनिया में ऐसा कौन है जिसे मासूमियत पंसद नहीं है। अब मुद्दा अगर मासूमियत का है तो आपको वो बच्चा तो याद ही होगा, जिसको बाल कटवाते हुए नाई पर गुस्सा आ गया था और अपने क्यूट अंदाज में उसने नाई को धमकी तक दे दी थी! अब उसी बच्चे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते है कि अंसू से नाई से अपनी कटिंग करवा रहा है, लेकिन पहले कि तरह बच्चे का अनोखा अंदाज लोगों को बहुत पंसद आ रहा है। बच्चा बार-बार कह रहा है कि उसे अपनी कटिंग कराना अच्छा नहीं लगता है। अंसू को बातों में फुसलाने के लिए नाई पूछता है कि उससे टाइगर की आवाज निकालने को कहता है और फिर बाद में बच्चा उसे नाखून चुभाने की धमकी भी देता है।
ये देखिए वीडियो...
इस मजेदार वीडियो को ट्टिटर यूजर @Anup20992699 ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई बच्चे के इस अनोखे अंदाज का दीवाना हो गया। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो यही कह रहा है कि वाकई में बच्चे की बातों ने हमारा दिल जीत लिया...!
आगे पढ़ें
बाल कटवाते हुए गुस्सा करने वाले बच्चे का नया वर्जन सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, हंसते-हसंते हो जाएंगे लोटपोट