अगर एक छोटे सी कुत्ते की लड़ाई खतरनाक दिखने वाले मगरमच्छ से हो जाएं तो कौन जीतेगा? इसका जवाब मगरमच्छ ही होगा लेकिन आकार में बड़े और खतरनाक दिखने से कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि साहस के आगे सब फेल है। ऐसी ही साहस के मिसाल से भरा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपका भ्रम दूर हो जाएंगा।
वीडियो में आप देख सकते है कि छोटू सा डॉगी मगरमच्छ के उपर ऐसा भौंकता है कि महज 11 सेंकड में बेचारा मगरमच्छ अपना रास्ता नाप लेता है और वापस पानी में भाग जाता है। वीडियो देखने के बाद लोग कुत्ते की जमकर तारीफ कर रहे है।
ये देखिए वीडियो...
इस मजेदार वीडियो को आईएफएस सुधा रामेन ने शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि एक छोटे से कुत्ते की जबरदस्त आवाज ने मगरमच्छ को भगाया! जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो खबर लिखे जाने 21 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इसके साथ ही लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे है...
आगे पढ़ें
महज 11 सेकंड में छोटू से डॉगी ने खतरनाक मगरमच्छ को सिखाया सबक,अंत में हुआ कुछ ऐसा...देखें लड़ाई का पूरा Video