ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, आए दिन उनके द्वारा शेयर किए वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बॉलीवुड फिल्मों और गानों के बड़े फैन हैं ये बात सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटोज से साफ समझी जा सकती है। हाल ही में आया उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।
वॉर्नर ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमे उन्होंने रीफेस एप के जरिए अपने चेहरे पर सलमान खान के चेहरा लगा रखा है और उनके गाने 'भाई भाई' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये वाला मुश्किल था. मैं कौन हूं।" वीडियो में वार्नर सलमान खान की कार्बन कॉपी लग रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में डेविड ने रीफेस एप की मदद से केजीएफ स्टार यश के चेहरे में अपने चेहरे को एडिट करके केजीएफ 2 का टीजर रिलीज किया था जिसे देखकर लोग भी हंस पड़े और उनके वीडियो पर कई सारे कमेंट्स भी किए।
आगे पढ़ें
डेविड वॉर्नर ने सलमान खान बनकर दिखाया अपना स्वैग, 22 लाख से ज्यादा बार देखा गया वायरल Video