ट्रैफिक पुलिस को दिन-रात हलकान होती है कि लोग किसी तरह हैलमेट पहन लें, लेकिन यूपी वाले चाचा विधायक और फुंफा सासंद हैं बोलकर ही निकल लेते है। अब ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जिनके पास चाचा या फुंफा की बैसाखी नहीं होती वो लोग अमूमन पुलिस की जेब गर्म कर देते है तो वहीं कुछ चालान का फर्रा लेकर समय और पुलिस को कोसते रहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ट्रैफिक नियमों का दिल से पालन करते हैं।
इन दिनों देवरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एडिशनल एसपी एक मां-बेटी को रोककर उनकी तारीफ कर रहे हैं और साथ में दुआएं भी दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि इंस्पेक्टर साहब कैसे एक मां-बेटी को सैल्यूट कर रहें है। यह वीडियो आम लोगों को अपनी ओर सड़कों पर सुरक्षा के लिए जरुरी बातों की याद दिला रही।
इस वीडियो को राहुल श्रीवास्तव ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर मां और बच्ची को रोककर उनकी तारीफ कर रहे हैं। आपको वीडियो में इन इंस्पेक्टर साहब की खुशी देखनी चाहिए वो इतने तृप्त है कि खुशी के मारे चहक रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद उम्मीद जताई जा रहीं है कि लोग मां और बच्ची को देखकर बाकी लोग भी कुछ सबक सीखेंगे, वो भी हैलमैट लगाएंगे। बता दें इंस्पेक्टर उन मां-बेटी को DM के हाथों इनाम दिलवाने की भी बात कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
मां-बेटी के सुपर फैन हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर, लोगों से कहा- आप भी चलें यही रूल अपनाकर