Home Omg Wedding News Groom Forgot To Come To His Own Wedding Know The Reason

Wedding News: अपनी ही शादी पर आना भूल गया शख्स. वजह जानकर होगी हैरानी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 21 Mar 2023 12:38 PM IST
सार

भागलपुर के सुल्तानगंज गांव के एक व्यक्ति अपनी शादी में ही जाना भूल गया। जी हां, शादी होने से पहले ही दूल्हा और उसके दोस्त नशे में डूब गए, जिसके बाद उन्हें शादी में जाने का होश ही नहीं रहा।

विज्ञापन
bride groom
bride groom - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Bride Groom News: किसी भी इंसान के जीवन में उसकी शादी का दिन बेहद खास और बड़ा होता है। इस दिन को लोग जीवन भर याद रखते हैं। लेकिन बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक दूल्हे के लिए उसकी शादी का दिन किसी अलग तरह से ही यादगार बन गया है। दरअसल, भागलपुर के सुल्तानगंज गांव के एक व्यक्ति अपनी शादी में ही जाना भूल गया। जी हां, यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी होने से पहले ही दूल्हा और उसके दोस्त नशे में डूब गए, जिसके बाद उन्हें शादी में जाने का होश ही नहीं रहा। यही वजह है कि दूल्हा शादी में आना भूल गया। कथित तौर पर दूल्हा अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित था। 

दूल्हा अपनी शादी वाले दिन इतना खुश था कि जश्न मनाने के चक्कर में वह शादी में जाना ही भूल गया। शादी के दिन वेडिंग वेन्यू पर दुल्हन और उसके परिवार वाले उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह आया नहीं। इसके बाद जैसे ही दूल्हे को होश आया वह तुरंत दुल्हन के घर गया। वहां दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

दुल्हन ने कहा कि वह एक ऐसे आदमी के साथ अपना पूरा जीवन नहीं बिता सकती जिसे अपनी जिम्मेदारियों की समझ नहीं है। इतना ही नहीं लड़की के परिवार ने दूल्हे के परिवार से शादी की व्यवस्था पर खर्च किए गए पैसे का भुगतान करने के लिए भी कहा है। मामला और भी खराब तब हो गया जब लड़की के परिवार ने शादी के पैसे की मांग करते हुए लड़के के परिवार के कुछ सदस्यों को बंधक बना लिया था। ऐसे में स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree